Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली BJP का बड़ा फैसला, पार्षद सुमन टिंकू राजौरा को किया 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 06:04 PM (IST)

    दिल्ली बीजेपी ने पार्षद सुमन टिंकू राजौरा को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। उन पर पार्टी लाइन से हटकर मतदान करने का आरोप है। बीजेपी ने एक आधिकारिक पत्र जारी कर सुमन टिंकू राजौरा के निष्कासन की घोषणा की। इस फैसले से दिल्ली बीजेपी में राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है।

    Hero Image
    आप छोड़ बीजेपी में गई पार्षद सुमन टिंकू राजौरा को पार्टी से 6 साल के लिए निकाला। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली बीजेपी ने अपनी पार्षद सुमन टिंकू राजौरा को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है। सुमन पर पार्टी लाइन से अलग मतदान करने का आरोप लगा है। पार्टी ने एक चिट्ठी के जरिए सुमन टिंकू राजौरा को पार्टी से निष्कासित करने का आदेश जारी किया। बता दें, वह आम आदमी पार्टी का दामन छोड़ बीजेपी में गईं थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्र में कहा गया कि दिल्ली नगर निगम के रोहिणी जोन में आपने पार्टी की लाइन के विपरित मतदान किया है। सभी पार्षदों से व्यक्तिगत बात करके जांच की गई कि तो स्पष्ट हो गया कि आपने पार्टी की लाइन के विपरीत मतदान किया और स्वयं यह स्वीकार भी किया कि आपने पार्टी के आदेश की अवहेलना की है। यह पार्टी के प्रति अनुशासनहीनता है।

    दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिए निर्देश

    माननीय प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा जी के आदेशानुसार आपकी प्राथमिक सदस्यता तुरंत प्रभाव से समाप्त की जाती है और आपको भारतीय जनता पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है।