Delhi News: बाइक सवार बदमाशों ने युवक पर चलाई गोली, घायल; रंजिश के चलते हमले की आशंका
दिल्ली के एनआईए थाना इलाके में मंगलवार दोपहर को युवक के पैर में गोली मारकर बाइक सवार फरार हो गए। मलबा डालने के लिए आए वहां पहुंचे विशाल ने बताया कि बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने साहिल पर गोली चलाई। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपितों ने रंजिशन हमला किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

बाहरी दिल्ली, जागरण संवाददाता। एनआईए थाना इलाके के सन्नौठ गांव में मंगलवार दोपहर को युवक के पैर में गोली मारकर बाइक सवार फरार हो गए। युवक की पहचान साहिल के रूप में हुई है। स्वजन उसे अस्पताल लेकर गए, जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
मौके से पुलिस को मिले दो कारतूस
पुलिस को मौके से दो कारतूस बरामद हुए हैं। प्रारंभिक जांच में यह मामला रंजिश का लग रहा है। एनआईए थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों का पता लगाने की कोशिश कार रही है। मंगलवार दोपहर को बाइक सवार दो आरोपित गांव की ही सुनसान जगह पर बाइक को पार्क करके खड़े थे।
साहिल के पैर में लगी गोली
आशंका जताई जा रही है कि उन्हें पता था कि साहिल आने वाला है। जैसे ही साहिल गांव में पहुंचा व कार से बाहर निकला तो आरोपितों ने गोली चलानी शुरू कर दी। साहिल जान बचाने के लिए घर की तरफ भागा और घर पहुंचकर जान बचाई। तब तक एक गोली उसके पैर में लग गई।
मलबा डालने के लिए आए वहां पहुंचे विशाल ने बताया कि बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने साहिल पर गोली चलाई। इसके बाद आरोपित फरार हो गए। स्वजन उसे नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल लेकर गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। एनआईए थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
रंजिश के चलते हमले की आशंका
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपितों ने रंजिशन हमला किया है। आशंका जताई जा रही है कि पहले बाइक सवार बदमाशों ने होलंबी खुर्द में गोली चलाई व बाद में सन्नौठ में फायरिंग की। हालांकि, अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।