Delhi Crime: दुष्कर्म पीड़िता को दी जा रही तेजाब फेंकने की धमकी, आरोपी केस वापस लेने का बना रहे दबाव
दुष्कर्म पीड़िता को मुंह पर तेजाब फेंकने व उसको जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़िता पर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। केस वापस न लेने पर गर्मी शांत करने तक की धमकी दी जा रही हैं। यह सब हुआ पूठ कलां गांव में। इस मामले में पीड़िता ने अमन विहार व सुभाष प्लेस थाने में शिकायत दी है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दुष्कर्म पीड़िता को मुंह पर तेजाब फेंकने व उसको जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़िता पर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। केस वापस न लेने पर गर्मी शांत करने तक की धमकी दी जा रही हैं। यह सब हुआ पूठ कलां गांव में। इस मामले में पीड़िता ने अमन विहार व सुभाष प्लेस थाने में शिकायत दी है।
उनका आरोप है कि दुष्कर्म करने वाले आरोपित की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं, उनको धमकी दिलवा रहा है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामला कोर्ट में है और आरोपित ने कोर्ट से अग्रिम जमानत ले रखी है। खबर लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी।
अमन विहार थाना पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह सुल्तानपुरी थाना इलाके में रहती हैं। उनसे एक लड़के ने अविवाहित बताकर दुष्कर्म किया। इस मामले में सुभाष प्लेस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस केस को वापस लेने के लिए उन्हें धमकी दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि जब वह पूठ कलां स्थित डिस्पेंसरी में दवा लेने जा रही थी तो रास्ते में स्थित पार्क में उन्हें तीन लड़के मिले। वह तीनों को नहीं जानती थी। उन्होंने पीड़िता को रोककर कहा कि वह अपना केस वापस ले लें, नहीं तो उसके मुंह पर तेजाब डाल देंगे। केस वापस नहीं लिया तो सारी गर्मी निकाल देंगे और जान से मार देंगे।
धमकी मिलने के बाद से पीड़िता काफी डरी हुई है। सोमवार को अमन विहार थाने में शिकायत देने के बाद वह सुभाष प्लेस थाने में भी जाकर शिकायत देकर आई। उनकी मांग है कि इस मामले में आरोपितों को पकड़ा जाए। मॉल में प्यार, होटल में दुष्कर्म, कमरे में गर्भपात युवती ने बताया कि वह एक माल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करती थी।
वहां पर उसके साथ काम करने वाले होलंबी कलां के राहुल से उन्हें प्यार हुआ। राहुल ने खुद को अविवाहित बताया था। वह उसे घुमाने के बहाने कोहाट एनक्लेव स्थित होटल में लेकर गया और शादी का झांसा देकर उनसे दुष्कर्म किया। मार्च में राहुल ने शकूरपुर में कमरा किराये पर लिया व 15 दिन दोनों साथ रहे।
आरोप है कि राहुल ने जबरन उनका गर्भपात भी करवाया। जब राहुल ने उन्हें नजरअंदाज करना शुरू कर दिया तो वह शकूरपुर स्थित उसके कमरे पर गई। जहां उन्हें पता लगा कि राहुल शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है। जब पीड़िता ने राहुल की पत्नी को सारी बात बताई तो उसकी पत्नी पीड़िता से झगड़ा करने लगी।
इसके बाद अगस्त में जब वह थाने जाने लगी तो राहुल ने फिर से उसे शादी करने का आश्वासन दिया और कुछ दिन बाद मना कर दिया। ऐसे में उसने सुभाष प्लेस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।