Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के सैकड़ों ATM की सुरक्षा भगवान भरोसे, अंदर और बाहर नहीं लगे हैं CCTV कैमरे; चौंकाने वाली हकीकत आई सामने

    Updated: Sun, 29 Dec 2024 10:25 AM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने हाल ही में किए गए सर्वेक्षण में पाया कि राजधानी के 5452 एटीएम में से 918 में सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं। इसके अलावा कई एटीएम कियोस्क में बुनियादी सुरक्षा सुविधाओं का भी अभाव है। क्राइम ब्रांच ने रिजर्व बैंक आफ इंडिया को पत्र लिखकर बैंकों को एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के लिए सख्त दिशा निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है।

    Hero Image
    एटीएम मशीन से कैश निकालता युवक। फाइल फोटो- जागरण आर्काइव

    राकेश कुमार सिंह, नई दिल्ली। पिछले कई वर्षों से राजधानी के एटीएम को मेवात के लुटेरे निशाना बनाते रहे हैं। हर साल अधिकतर घटनाएं सर्दियों में ही हुई हैं। जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा किए गए एक हालिया सर्वेक्षण में शहर भर में एटीएम में सुरक्षा चूक की चौंकाने वाली हकीकत सामने आई हैं। राजधानी में विभिन्न बैंकों के 5,452 एटीएम हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    918 एटीएम में नहीं लगे हैं सीसीटीवी कैमरे

    सर्वेक्षण में पाया गया कि उनमें 918 एटीएम के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। ऐसे में अगर उक्त एटीएम को तोड़कर लुटेरे नकदी चोरी कर फरार हो जाएं तब अपराधियों की पहचान करना व उन्हें पकड़ना पुलिस के लिए काफी मुश्किल साबित हो सकता है। इसके अलावा भी कई एटीएम कियोस्क में बुनियादी सुरक्षा सुविधाओं का अभाव पाया गया।

    सुरक्षा को लेकर बैंकों को दी गई चेतावनी

    इस संबंध में क्राइम ब्रांच ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को पत्र लिखकर बैंकों को एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के लिए सख्त दिशा निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है। साथ ही जिन बैंकों में सुरक्षा खामियां पाई गई उन्हें भी चेतावनी दी है।

    पुलिस अधिकारी का कहना है कि एटीएम में डाले गए पैसों का बीमा किया हुआ होता है इसी कारण बैंकों के मैनेजर सुरक्षा मानकों पर ध्यान नहीं देते हैं वे लापरवाही बरतते हैं।

    नहीं है गार्ड की तैनाती

    एटीएम में चोरी की घटनाएं हो जाने पर लचर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पर सवाल उठाए जाते हैं। एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम ब्रांच संजय भाटिया के मुताबिक सर्वेक्षण में 2,053 एटीएम ऐसे पाए गए, जिनके बाहर सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं थे, जो एटीएम सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण घटक माना जाता है। इतना ही नहीं 2,765 एटीएम में शटर लॉक नहीं थे और 218 एटीएम के अंदर मशीनें बिना शटर के चल रही थीं।

    इस तरह की चूक एटीएम उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा को भी खतरे में डालती हैं। पुलिस अधिकारी का कहना है कि सुरक्षा खामियां पाए जाने पर उन्होंने बैंकों से एटीएम पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए कहा गया है। वहां सुरक्षा गार्डों की तैनाती करने, बेहतर रोशनी की व्यवस्था करने व प्रत्येक एटीएम में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहा गया है।

    ये भी पढ़ें-

    Digital Arrest: साइबर ठगी से खुद को कैसे बचाएं? अपनाएं ये 7 आसान टिप्स; हड़पी हुई रकम भी आ सकती है वापस

    पुलिस ने बैंकों को एक ऐसा प्रणाली भी विकसित करने को कहा है कि जिससे एटीएम को चोरों व लुटेरों द्वारा निशाना बनाने पर संबंधित इलाके के थानों में अलार्म बज जाए। जिससे इसके के बीट ऑफिसर जल्द से जल्द मौके पर पहुंच सके।

    2023 के आंकड़े

    दिल्ली में कुल एटीएम कियोस्क 5440
    बिना शटर 269
    बिना लॉक के शटर 2861
    एटीएम के अंदर कैमरे नहीं पाए गए 28
    एटीएम के बाहर कैमरे नहीं पाए गए 887
    बिना सुरक्षा गार्ड के एटीएम 1994

    2022 के आंकड़े

    दिल्ली में कुल एटीएम कियोस्क 5000
    बिना शटर 440
    बिना लॉक के शटर 2967
    एटीएम के अंदर कैमरे नहीं पाए गए 79
    एटीएम के बाहर कैमरे नहीं पाए गए 907
    बिना सुरक्षा गार्ड के एटीएम 1730

    comedy show banner
    comedy show banner