Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: दिल्ली विधानसभा में 13 मई से शुरू होगा बजट सत्र का दूसरा भाग, जानें किस बिल को किया जा सकता है पास

    दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र का दूसरा भाग 13 मई से शुरू होगा। सरकार दिल्ली स्कूली शिक्षा शुल्क निर्धारण एवं विनियमन पारदर्शिता विधेयक पेश कर सकती है। जिसमें अनधिकृत फीस वृद्धि करने वाले स्कूलों पर कठोर जुर्माना लगाने का प्रविधान है। सत्र दोपहर दो बजे से सचिवालय में शुरू होगा।

    By sanjeev Gupta Edited By: Kushagra Mishra Updated: Fri, 09 May 2025 10:18 PM (IST)
    Hero Image
    13 से शुरू होगा दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र।

    राब्यू, जागरण . नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा भाग 13 मई से शुरू होगा। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इस सत्र के दौरान सरकार दिल्ली स्कूली शिक्षा शुल्क निर्धारण एवं विनियमन पारदर्शिता विधेयक सदन में पेश कर सकती है और उसे पारित करा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली मंत्रिमंडल ने 29 अप्रैल को मसौदा विधेयक को मंजूरी दे दी थी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा था कि इसे पारित करने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा।

    विद्यालयों पर जुर्माने लगाने और पंजीकरण रद करने की शिफारिश

    विधेयक में अनधिकृत फीस वृद्धि या इस बहाने विद्यार्थियों को परेशान करने में संलिप्त पाए जाने वाले विद्यालयों पर कठोर जुर्माना लगाने तथा उनका पंजीकरण रद करने की सिफारिश की गई है।

    एक अधिकारी ने कहा कि आठवीं विधानसभा के दूसरे सत्र का दूसरा भाग मंगलवार 13 मई को दोपहर दो बजे पुराने सचिवालय के विधानसभा हाल में शुरू होने वाला है।

    बजट सत्र का पहला भाग 24 मार्च को प्रारंभ हुआ था। तब गुप्ता ने अपना पहला बजट पेश किया था। गुप्ता ने 2025-26 के लिए एक लाख करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ बजट पेश किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 31.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

    यह भी पढ़ें: Delhi News: स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली विधानसभा की छह और समितियों का किया गठन, अब हो गईं आठ