Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली की सूरत बदलने के लिए विधायकों ने उठाए कई मुद्दे, विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मीडिया को दी ये खास सलाह

    आज कुछ अखबारों में कैग (CAG) की रिपोर्ट छपने के बारे में विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आज जो रिपोर्ट पेश होने वाली है उसके कुछ अंश कुछ अखबारों में छपे हैं। इस पर कुछ सदस्यों ने नाराजगी जताई है। इसलिए मीडिया के लोगों से अनुरोध है कि वे सदन में पेश होने से पहले कोई भी रिपोर्ट प्रकाशित न करें।

    By Jagran News Edited By: Rajesh KumarUpdated: Fri, 28 Feb 2025 04:38 PM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली विधानसभा सत्र के चौथे दिन विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं उठाईं। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi Assembly Session : दिल्ली विधानसभा सत्र के चौथे दिन विधायक अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को सदन में विशेष उल्लेख के तहत उठा रहे हैं। विधायक करतार सिंह तंवर, शिखा राय, कुलवंत राणा ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को उठाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखबारों में छपे CAG रिपोर्ट की कुछ अंश

    वहीं, आज कुछ अखबारों में कैग (CAG) की रिपोर्ट छपने के बारे में विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आज जो रिपोर्ट पेश होने वाली है, उसके कुछ अंश कुछ अखबारों में छपे हैं। इस पर कुछ सदस्यों ने नाराजगी जताई है।

    इसलिए मीडिया के लोगों से अनुरोध है कि वे सदन में पेश होने से पहले कोई भी रिपोर्ट प्रकाशित न करें। अन्यथा सदन में मामला उठने पर वे कार्रवाई करने पर मजबूर होंगे।

    पेड़ों की छंटाई का मुद्दा

    शिखा राय ने ग्रेटर कैलाश क्षेत्र में पेड़ों की छंटाई का मुद्दा उठाया। मोहन सिंह बिष्ट ने अपने क्षेत्र में सीवरेज की समस्या का मुद्दा उठाया। राजकुमार भाटिया ने अपने क्षेत्र में खाली पड़ी जमीन पर विकास कार्य कराने की मांग उठाई। उन्होंने आदर्श नगर क्षेत्र में रुके हुए राशन कार्ड बनाने के काम को शुरू कराने की मांग की।

    रोहिंग्या लोगों के राशन कार्ड बनाए गए

    उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में रोहिंग्या लोगों के राशन कार्ड बनाए गए हैं और इसकी भी जांच होनी चाहिए। तिलक राज अग्रवाल ने अपने क्षेत्र त्रिनगर में गंदे पानी आने का मुद्दा उठाया।

    शिक्षकों की कमी

    पटपड़गंज विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने मदन मोहन सर्वोदय स्कूल की हालत का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि पूर्व शिक्षा एवं शराब मंत्री मनीष सिसोदिया ने इस स्कूल को अंतरराष्ट्रीय स्कूल के तौर पर प्रचारित किया था। लेकिन इस स्कूल की हालत दयनीय है। शिक्षकों की कमी है, 7000 बच्चे यहां पढ़ते हैं और उन्हें परेशानी होती है, कोई सुविधा नहीं है।

    शौचालय में कुंडी तक नहीं

    उन्होंने कहा कि लड़के-लड़कियों के लिए बने शौचालय में कुंडी तक नहीं लगी है, पिछली सरकार ने स्कूलों के पैसे हड़प लिए हैं। पिछली आप सरकार ने राष्ट्रीय ध्वज लगाने में भी धांधली की, 5 लाख रुपये में लगने वाला राष्ट्रीय ध्वज 21 लाख रुपये में लगाया गया। स्कूलों की व्यवस्थाओं का राजनीतिकरण किया गया।

    सड़क का चौड़ीकरण

    गजेंद्र दराल, मनोज कुमार शौकीन, सूर्य प्रकाश खत्री ने भी अपने क्षेत्र की समस्याएं उठाईं। अजय महावर ने भजनपुरा-गामड़ी रोड को चौड़ा करने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि कागजों में यह रोड 100 फीट चौड़ी है। लेकिन मौके पर इसकी आधी चौड़ाई भी नहीं है। संजय गोयल ने शाहदरा क्षेत्र में सीवर मेन लाइन की सफाई न होने का मुद्दा उठाया।

    पीडब्ल्यूडी के लोग भी शामिल

    ओम प्रकाश शर्मा ने पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर मलबा डाले जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में रात के समय सड़कों पर मलबा डाला जाता है। इसमें पुलिस के अलावा पीडब्ल्यूडी के लोग भी शामिल होते हैं। इस मलबे को हटाने के नाम पर मोटे बिल भी बनाए जाते हैं। ऐसी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए।

    आज कुछ अखबारों में कैग की रिपोर्ट छपने के बारे में विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आज जो रिपोर्ट पेश होने वाली है, उसके कुछ अंश कुछ अखबारों में छपे हैं। इस पर कुछ सदस्यों ने नाराजगी जताई है।

    इसलिए मीडिया के लोगों से अनुरोध है कि वे सदन में पेश होने से पहले कोई भी रिपोर्ट प्रकाशित न करें। अन्यथा सदन में मामला उठने पर वे कार्रवाई करने पर मजबूर होंगे।

    उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सदन में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कैग रिपोर्ट पेश की।

    यह भी पढ़ें : Delhi Metro: विमेंस डे पर DMRC की अनोखी पहल, महिला यात्री जीत सकती हैं बंपर इनाम