Delhi Election 2025: 'दिल्ली में हारने के बाद आधा हो जाएगा GST', टैक्स छूट पर केजरीवाल ने साधा निशाना
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के अंतिम चरण के नजदीक आते ही भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई है। एक तरफ आप संयोजक केजरीवाल ने बजट 2025 पर निशाना साधा है वहीं दूसरी तरफ भाजपा के दो वरिष्ठ नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह आम आदमी पार्टी की कमियां गिना रहे हैं।

डिजिटल जागरण, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब बस कुछ ही घंटे बचे हैं। आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है।
वहीं, भाजपा के दो वरिष्ठ नेताओं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह बनाम आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बीच जुबानी जंग चल रही है। एक पक्ष दूसरे राजनीतिक दल पर जमकर निशाना साध रहा है।
बजट 2025 को लेकर पूर्व सीएम केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने देश के अरबपतियों और भाजपा सरकार के बीच सांठगांठ पर भी कई सवाल उठाए।
दिल्ली में बीजेपी को हारते ही जीएसटी दरें घटेगी- केजरीवाल
केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "बीते दस सालों में मोदी सरकार ने अपने अरबपति दोस्तों को फायदा पहुंचाने के अलावा आम लोगों के लिए कुछ नहीं किया। जैसे ही आप लोगों ने उन्हें लोकसभा में कम सीटें दीं, उन्होंने तुरंत बजट में 12 लाख की छूट दे दी। एक बार आप उन्हें दिल्ली चुनाव में अच्छे से हरा दें, तो आप देखेंगे कि वे सभी वस्तुओं पर जीएसटी की दरें भी आधी कर देंगे।"
पिछले दस सालों में मोदी सरकार ने अपने अरबपति दोस्तों को फ़ायदा पहुँचाने के अलावा आम जनता के लिए कुछ नहीं किया।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 3, 2025
जैसे ही आप लोगों ने इनको लोक सभा में कम सीटें दीं, तो इन्होंने तुरंत बजट में 12 लाख की छूट दे दी।
एक बार दिल्ली चुनाव में इनको अच्छे से हरा दो, देख लेना ये सभी…
दिल्ली की जनता का अंतिम फैसला
वहीं, बीजेपी की तरफ से पीएम मोदी ने पलटवार करते हुए कहा कि यह दिल्ली की जनता का अंतिम फैसला होगा। एक पेड़ के नीचे कुछ छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने पूर्व सीएम केजरीवाल सरकार की शिक्षा व्यवस्था पर कई सवाल उठाए।
#WATCH | Delhi: In an interaction with students, PM Narendra Modi lashes out at how students' future is harmed to improve the image of the AAP (Aam Aadmi Party) govt pic.twitter.com/VVp9XOvnsM
— ANI (@ANI) February 3, 2025
'9वीं कक्षा के बाद आगे नहीं बढ़ने देती'
उन्होंने कहा, "मैंने सुना है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी बच्चों को 9वीं कक्षा के बाद आगे नहीं बढ़ने देती है। यह अनुमति केवल उन्हीं बच्चों को दी जाती है, जिनके बारे में उन्हें (आप को) यकीन होता है कि वे आगे की पढ़ाई में अच्छे नतीजे ला पाएंगे। क्योंकि अगर नतीजे खराब आए तो सरकार की साख खराब होगी और केजरीवाल सरकार की पोल खुलेगी। इसीलिए बड़ी बेईमानी से काम होता है।"
'स्कूलों और गुरुद्वारों के पास शराब की दुकानें खोल दीं'
वहीं,जंगपुरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "मनीष सिसोदिया (जंगपुरा निर्वाचन क्षेत्र से आप उम्मीदवार) यहां आए हैं। आपको उनसे पूछना चाहिए कि उन्होंने ऐसा क्या किया कि उन्हें पटपड़गंज (निर्वाचन क्षेत्र) छोड़ना पड़ा। उन्हें लगता है कि पटपड़गंज के लोगों को धोखा देने के बाद अब वे यहां झूठे वादे कर सकते हैं। उपमुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने एक काम किया, वह यह कि सभी मंदिरों, स्कूलों और गुरुद्वारों के पास शराब की दुकानें खोल दीं। देश में केवल एक शिक्षा मंत्री है जो शराब घोटाले में जेल गया।"
#DelhiElection2025 | Addressing an election rally in Jangpura, Union Home Minister Amit Shah says, "Manish Sisodia (AAP candidate from Jangpura constituency) has come here. You should ask him, what did he do that he had to leave Patparganj (constituency). He thinks he can make… pic.twitter.com/hpU4xHw0Nh
— ANI (@ANI) February 3, 2025
'शीश महल को जनता के लिए खोलेंगे'
अमित शाह ने आगे कहा, "साल 2013 में केजरीवाल कहते थे कि सीएम बनने के बाद वे घर, कार या सुरक्षा नहीं लेंगे। लेकिन उन्होंने कार और बंगला भी ले लिया। वे एक घर से संतुष्ट नहीं थे, इसलिए उन्होंने 'शीश महल' बनवाया। ये 51,000 करोड़ रुपये किसके हैं? यह दिल्ली के लोगों के हैं। मैं वादा करता हूं कि हम 'शीश महल' को जनता के लिए खोलेंगे। केजरीवाल द्वारा करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार में लिप्त होने के बाद, क्या उन्हें फिर से सत्ता में आना चाहिए?"
#DelhiElection2025 | Addressing an election rally in Jangpura, Union Home Minister Amit Shah says, "Manish Sisodia (AAP candidate from Jangpura constituency) has come here. You should ask him, what did he do that he had to leave Patparganj (constituency). He thinks he can make… pic.twitter.com/hpU4xHw0Nh
— ANI (@ANI) February 3, 2025
यह भी पढ़ें: Delhi Election: 8 महीने में कैसे बदल गए रिश्ते, ‘मोहब्बत की दुकान’ वाले राहुल के मन में केजरीवाल के लिए अब ‘नफरत’
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।