Delhi Ashram Flyover: एक जनवरी से बंद होगा आश्रम फ्लाईओवर, जाम से बचने के लिए जानिए रूट डायवर्जन प्लान
Ashram Flyover Route Diversion आश्रम फ्लाईओवर को बंद करने की तारीख आगे बढ़ाकर एक जनवरी कर दी गई है। लोक निर्माण विभाग ने यह फैसला नये साल पर आयोजित कार्यक्रमों के मद्देनजर लिया है। फ्लाईओवर पर यातायात बंद होने से 45 दिनों तक लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। आश्रम फ्लाईओवर को बंद करने की तारीख आगे बढ़ाकर एक जनवरी कर दी गई है। लोक निर्माण विभाग ने यह फैसला नये साल पर आयोजित कार्यक्रमों के मद्देनजर लिया है। फ्लाईओवर पर यातायात बंद होने के बाद करीब 45 दिनों तक लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार रूट डायवर्जन प्लान का पालन किया जाएगा।
पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 45 दिनों के लिए फ्लाईओवर को अस्थायी रूप से बंद करने की मंजूरी दे दी है। एक जनवरी से शुरू होने वाला काम फरवरी 2023 के दूसरे सप्ताह तक जारी रह सकता है। यातायात को स्लिप रोड पर जाने की अनुमति होगी। बता दें कि इस फ्लाईओवर के बंद होने से पूर्वी दिल्ली, नोएडा, दक्षिणी दिल्ली और हवाई अड्डे के बीच ट्रैफिक प्रभावित होगा।
3-4 लाख वाहन रोक गुजरते हैं
वहीं, दिल्ली यातायात पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि तीन-चार लाख वाहन रोजाना आश्रम चौराहे से गुजरते हैं। इससे इस मार्ग पर हमेशा भीड़ रहती है। एक बार फ्लाईओवर बंद हो जाने के बाद बारापुला फ्लाईओवर, कालिंदी कुंज, मथुरा रोड और आइटीओ पर यातायात बढ़ जाएगा।
ये भी पढ़ें- Delhi: शॉतिर ठग ने एक ही प्रॉपर्टी तीन लोगों को बेचकर 34 करोड़ की ठगे, पुलिस ने दबोचा
बता दें कि पीडब्ल्यूडी पिछले कुछ वर्षों से फ्लाईओवर के विस्तार और इसे दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे से जोड़ने पर काम कर रहा है और अब दोनों फ्लाइओवरों को जोड़ने का काम होना है। नवंबर की समय सीमा पर काम पूरा नहीं होने के कारण इसे जनवरी के अंत तक पूरा करने का अनुमान है।
ये है रूट डायवर्जन प्लान
- बदरपुर से रिंग रोड और सराय काले खां जाने के लिए माता मंदिर मार्ग का उपयोग करना है।
- बदरपुर, सरिता विहार, जामिया से कैप्टन गौर मार्ग, लाजपत नगर और एम्स जाने के लिए यू-टर्न का उपयोग करना है।
- चिराग दिल्ली और आइआइटी से नोएडा जाने के लिए रिंग रोड का उपयोग करना है।
- अक्षरधाम और नोएडा से एम्स और धौला कुआं जाने के लिए भैरो रोड, मथुरा रोड-सराय काले खां से होकर जाना है।
- एम्स और नई दिल्ली से रिंग रोड और मथुरा रोड जाने के लिए लोधी रोड, लाला लाजपत राय मार्ग का उपयोग करना है।
- एम्स और चिराग दिल्ली से नोएडा और एनएच-24 जाने के लिए लाला लाजपत राय मार्ग का उपयोग करना है।
- एम्स, मूलचंद और लाला लाजपत राय मार्ग से मथुरा रोड, सरिता विहार और बदरपुर जाने के लिए कैप्टन गौर मार्ग का उपयोग करना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।