Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लाइट का इंतजार नहीं कर रहा बोझिल, दिल्ली एयरपोर्ट पर कहीं हो रहा भरतनाट्यम तो कहीं बज रही शहनाई

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 09:26 AM (IST)

    दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर डेल वाइब्स उत्सव मनाया जा रहा है। यात्रियों को शास्त्रीय नृत्य संगीत और शिल्प कार्यशालाओं का लाइव अनुभव मिल रहा है। इस पहल का उद्देश्य यात्रा के दौरान सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करना और तनाव कम करना है। यात्री कथक भरतनाट्यम जैसे प्रदर्शनों का आनंद ले रहे हैं। यह उत्सव भारत की सांस्कृतिक समृद्धि की झलक दिखाता है।

    Hero Image
    एयरपोर्ट पर कथक प्रस्तुत करती नृत्यांगनाएं। सौ: डायल

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आईजीआई एयरपोर्ट पर पिछले कुछ दिनों से यात्रियों को एक अनोखा अनुभव मिल रहा है। सोशल मीडिया पर यात्री आईजीआई पर मिल रहे इस अनोखे अनुभव की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

    यात्रियों को यह बेहतरीन अनुभव आईजीआई एयरपोर्ट संचालन एजेंसी डायल द्वारा एयरपोर्ट पर मनाए जा रहे दिल्ली वाइब्स उत्सव जिसे डेल वाइब्स का नाम दिया गया है, से मिल रहा है।

    इस उत्सव के तहत यात्रियों को टर्मिनल के भीतर शास्त्रीय नृत्य, संगीत और शिल्प कार्यशालाओं का लाइव अनुभव मिल रहा है। डेल वाइब्स का उद्देश्य घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय, दोनों तरह के यात्रियों को उनकी यात्रा के दौरान एक सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक ओर कथक, भरतनाट्यम तो दूसरी ओर शहनाई, संतूर 

    डेल वाइब्स में कथक और भरतनाट्यम सहित भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैलियों के लाइव प्रदर्शन के साथ-साथ शहनाई, संतूर, सितार और सारंगी जैसे वाद्य यंत्रों का प्रदर्शन भी शामिल है। यात्रियों को हस्तशिल्प सत्रों और कलाकारों द्वारा संचालित प्रदर्शनों में भी भाग लेने को कहा जा रहा है।

    ये प्रदर्शन प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच आयोजित किए जाते हैं और इनमें 10-15 मिनट का शास्त्रीय नृत्य, 20-25 मिनट का लाइव संगीत और 15 मिनट का क्यूरेटेड शिल्प अनुभव शामिल होता है।

    डायल का कहना है कि आईजीआई एयरपोर्ट पर डेल वाइब्स के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है देश में प्रवेश करने से पहले अंतर्राष्ट्रीय यात्री भारतीय संस्कृति की एक दृश्य यात्रा का अनुभव करें।

    विलंबित उड़ानों के तनाव से मुक्ति 

    इस तरह के आयोजन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ऐसे यात्री जिनके उड़ान विलंबित होते हैं, वे किसी तरह के तनाव से नहीं गुजरते हैं। इंतजार का समय इन प्रदर्शनों को देखकर आसानी से बीत जाता है।

    डायल के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य यात्रा से जुड़े तनाव और चिंता को कम करना है। ऐसे यात्री जो पहली बार आईजीआई एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं, उनके लिए पहली बार यात्रा यादगार बन रही है। उन्हें एक शांत और आकर्षक माहौल मिल रहा है।

    डायल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विदेह कुमार जयपुरियार का कहना है कि यह हर यात्री को एयरपोर्ट से निकलने से पहले ही भारत की सांस्कृतिक समृद्धि की एक झलक देने का हमारा तरीका है। यह न केवल भारत के सबसे व्यस्त परिवहन केंद्र का प्रबंधन और संचालन करने की हमारी दक्षता बल्कि यात्रियों के लिए यादगार अनुभव बनाने के हमारे दृष्टिकोण को भी दर्शाता है।