Delhi Pollution: दिल्ली में लगातार तीसरे दिन 'बेहद खराब' रहा AQI, फिलहाल राहत नहीं; जानें अगले तीन दिन का हाल
राजधानी में कोहरा व हवा की गति कम होने शनिवार को लगातार तीसरे दिन हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बरकरार रही। एनसीआर के प्रमुख शहरों नोएडा और गाजियाबाद में भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में है। मौजूदा मौसमी परिस्थितियों के कारण अभी दो दिन दिल्ली में प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना नहीं है। वहीं दिल्ली इन दिनों भीषण शीतलहर की चपेट में है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राजधानी में कोहरा व हवा की गति कम होने शनिवार को लगातार तीसरे दिन हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बरकरार रही। एनसीआर के प्रमुख शहरों नोएडा व गाजियाबाद में भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार मौजूदा मौसमी परिस्थितियों के कारण अभी दो दिन दिल्ली में प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना नहीं है। इस वजह से रविवार व सोमवार को एयर इंडेक्स 300 से अधिक बेहद खराब श्रेणी में बना रह सकता है। मंगलवार को एयर इंडेक्स घटकर 300 से नीचे खराब श्रेणी में रह सकता है।
दिल्ली का एयर इंडेक्स 378 रहा
सीपीसीबी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली का एयर इंडेक्स 378 रहा, जो बेहद खराब श्रेणी में है। एक जनवरी को एयर इंडेक्स रिपोर्ट जारी नहीं हुई थी। इसके बाद बृहस्पतिवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 318 व एक दिन पहले शुक्रवार को एयर इंडेक्स 371 था। एनसीआर के शहरों में ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद व गुरुग्राम में एयर इंडेक्स खराब श्रेणी में रहा।
दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप 3 के प्रतिबंध लागू
बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली-NCR में शुक्रवार से GRAP-3 की पाबंदियां लागू कर दी गई थी। कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने यह फैसला लिया। GRAP-3 के तहत कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं जिनमें निर्माण कार्यों पर रोक डीजल जनरेटर पर प्रतिबंध और वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण शामिल हैं। इसमें इलेक्ट्रिक वाहनों सीएनजी वाहनों को राहत दी गई है।
देश के दस एयरपोर्ट के पास न्यूनतम दृश्यता शून्य
दिल्ली सहित पूरा उत्तर भारत कोहरे की चपेट में है। इस वजह से शनिवार सुबह दिल्ली बेहद घने कोहरे की चादर में लिपटी रही। इससे सुबह के वक्त देश के दस एयरपोर्ट के पास न्यूनतम दृश्यता शून्य रही। दिल्ली में इस सीजन में सबसे अधिक देर तक बेहद घना कोहरा रहने के कारण आइजीआइ एयरपोर्ट नौ घंटे दृश्यता शून्य रही। इस वजह से उड़ाने प्रभावित रहीं। साथ बेहद घने कोहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ और 165 ट्रेनें घंटों देरी से चली।
एनसीआर में एयर इंडेक्स
दिल्ली | 378 |
नोएडा | 365 |
गाजियाबाद | 310 |
ग्रेटर नोएडा | 285 |
फरीदाबाद | 284 |
गुरुग्राम | 280 |
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।