Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण 'बहुत खराब' श्रेणी में बरकरार, आंशिक सुधार से थोड़ी राहत

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Sun, 31 Jan 2021 11:39 AM (IST)

    Delhi Air Pollution केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के मुताबिक रविवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 309 दर्ज किया गया। शुक ...और पढ़ें

    Hero Image
    सोमवार और मंगलवार को एयर इंडेक्स में फिर से इजाफा होने के आसार जताए जा रहे हैं।

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। दिल्ली-एनसीआर में रविवार को वायु प्रदूषण की स्थिति बहुत खराब श्रेणी में बरकरार है। हालांकि हवा से थोड़ी राहत जरुर मिली है। सफर के अनुसार, दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 305 पर आ गया है। वहीं, शनिवार को हवा की रफ्तार बढ़ी तो प्रदूषण में भी सुधार देखने को मिला। एयर इंडेक्स में काफी अंकों की गिरावट आई। फरीदाबाद और गुरुग्राम की हवा तो बहुत खराब से खराब श्रेणी में आ गई जबकि दिल्ली, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और नोएडा के इंडेक्स में भी गिरावट दर्ज की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 309 दर्ज किया गया। शुक्रवार को यह 387 था। एक ही दिन में इसमें 78 अंकों की कमी आ गई। शाम पांच बजे पीएम 2.5 का स्तर 126 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर जबकि पीएम 10 का स्तर 238 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहा।

    एनसीआर के शहरों में फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 278, गाजियाबाद का 338, ग्रेटर नोएडा का 308, गुरुग्राम का 281 और नोएडा का 302 दर्ज किया गया। सफर इंडिया का कहना है कि हवा की रफ्तार में वृद्धि से शनिवार को भी एयर इंडेक्स में सुधार जारी रह सकता है। फरीदाबाद और गुरुग्राम की तरह अन्य जगहों का एयर इंडेक्स भी बहुत खराब से खराब श्रेणी में आ सकता है। हालांकि सोमवार और मंगलवार को एयर इंडेक्स में फिर से इजाफा होने के आसार जताए जा रहे हैं।

    पश्चिमी विक्षोभ से ठंड से मिलेगी कुछ राहत

    वहीं, दिल्ली-एनसीआर के लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत रविवार को भी नहीं मिली। मौसम विभाग के अनुसार, एक फरवरी से सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ से ठिठुरन से हल्की राहत मिल सकती है। इसके साथ ही अगले सप्ताह हल्की बारिश हाने की संभावना भी जताई जा रही है। आमतौर पर जनवरी के आखिर में सर्दी कम होने लगती है।

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो