Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Air Quality: राजस्थान, हरियाणा की वजह से हुआ दिल्ली का भला, तेज हवा और हल्की बारिश से सुधरी हवा

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Wed, 09 Nov 2022 10:00 PM (IST)

    Delhi Air Pollution दिल्ली एनसीआर वालों वालों को बुधवार को वाय प्रदूषण से काफी राहत मिली है। तेज हवा और दिल्ली के आसपास के राज्यों में हल्की बारिश के कारण एक्यूआई नीचे आया है। बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बेहद खराब से खराब की स्थिति में पहुंच गया है।

    Hero Image
    दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में हुआ काफी सुधार, तेज हवा और हल्की बारिश ने दी राहत

    नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली एनसीआर वालों वालों को बुधवार को वाय प्रदूषण से काफी राहत मिली है। तेज हवा और दिल्ली के आसपास के राज्यों में हल्की बारिश के कारण एक्यूआई नीचे आया है। बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'बेहद खराब' से 'खराब' की स्थिति में पहुंच गया है, जिस कारण लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24 घंटे के अंदर दिल्ली एनसीआर का एक्यूआई एक दम से नीचे आ गया। मंगलवार को दिल्ली का एक्यूआई 372 था, जो बुधवार को 260 पर आ गया। सोमवार को यह 354, रविवार को 339 और शनिवार को 381 था। यह 20 अक्टूबर के बाद से सबसे कम AQI है, उससे पहले एक्यूआई 232 था। नवंबर महीने के बाद करें तो 29 नवंबर 2020 के बाद से नवंबर के लिए, यह 29 नवंबर, 2020 के बाद से सबसे अच्छा AQI था, जब यह केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार 231 था।

    हवा की गुणवत्ता में सुधार के साथ विजिविलिटी भी काफी अच्छी थी। पालम हवाई अड्डे पर विजिविलिटी 1,400 मीटर और सफदरजंग हवाई अड्डे पर सुबह 1,500 मीटर थी। जबकि मंगलवार को धुंध के कारण इन स्थानों पर दृश्यता का स्तर 800 मीटर तक कम हो गया था।

    AQI से वायु प्रदूषण का चलता है पता

    वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) एक नंबर होता है जिसके जरिए हवा की गुणवत्ता को आंका जाता है। इससे वायु में मौजूद प्रदूषण के स्तर का भी पता लगाया जाता है। एक्यूआई की रीडिंग के आधार पर हवा की गुणवत्ता को छह कैटेगरी में बांटा गया है। शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 और 100 संतोषजनक, 101 और 200 मध्यम, 201 और 300 खराब, 301 और 400 बहुत खराब, और 401 और 500 के बीच AQI को गंभीर माना जाता है।

    क्या कह रहा मौसम विभाग?

    मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि मंगलवार रात 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली दक्षिण-पूर्वी हवाएं कुछ हिस्सों में चलीं। इससे स्थिति को सुधारने में मदद मिली। दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 16.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    ग्रेप की पाबंदियों से मिल सकती है राहत

    वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) भी स्थिति की समीक्षा करने और ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण 3 (बहुत खराब वायु गुणवत्ता) के तहत दिल्ली-एनसीआर में प्रतिबंधों को रद करने के लिए गुरुवार को एक बैठक बुला सकता है।

    ये भी पढ़ें- Delhi NCR Pollution: अभी और खराब होगी दिल्ली-एनसीआर की हवा, AQI आज भी ‘बेहद खराब'; हल्की बारिश के आसार

    वायु की गुणवत्ता में सुधार होने के बाद दिल्ली सरकार ने 9 नवंबर से प्राइमरी स्कूलों को खोलने का आदेश दिया था। साथ ही वर्क फ्राम होम कर रहे सरकारी कर्मचारियों को भी वापस बुला लिया। क्योंकि जब वायु गुणवत्ता 'बेहद गंभीर' में थी, इसलिए दिल्ली सरकार ने स्कूल बंद करने और WFH करने का आदेश दिया था।

    स्कूल खुले, अब ये वाहन भी चल सकते हैं

    दिल्ली सरकार ने पिछले कुछ दिनों में शहर की वायु गुणवत्ता में "सुधार" के मद्देनजर सोमवार को 9 नवंबर से प्राथमिक कक्षाओं को फिर से खोलने और अपने 50 प्रतिशत कर्मचारियों को घर से काम करने के आदेश को रद्द करने का फैसला किया था। हालांकि, GRAP के चरण 3 के तहत बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल चार पहिया वाहनों पर दिल्ली में अभी भी बैन लगा हुआ है।

    ये भी पढ़ें- Pollution: हरियाणा के इस शहर के लोगों की सांसों पर खतरा, AQI दिल्‍ली से ज्‍यादा

    comedy show banner