बारिश के बाद साफ हुई दिल्ली की हवा, फिर 100 से नीचे आया AQI; क्या बोले पर्यावरण मंत्री सिरसा
दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है और यह संतोषजनक श्रेणी में वापस आ गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार एक्यूआइ 79 दर्ज किया गया। पर्यावरण मंत्री ने इसे दिल्ली सरकार के पर्यावरण एक्शन प्लान 2025 के नियमित प्रयासों का नतीजा बताया है। एनसीआर के शहरों में भी यही स्थिति बनी हुई है और मौसम का भी इसमें योगदान है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। शनिवार को एक दिन के लिए 100 से ऊपर रहने के बाद रविवार को दिल्ली का एक्यूआइ फिर 'संतोषजनक' श्रेणी में आ गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार रविवार को एक्यूआइ 79 दर्ज किया गया।
मालूम हो कि शनिवार को यह 105 रहा था। बवाना सबसे बेहतर हाटस्पाट रहा, जहां का एक्यूआई 64 रिकॉर्ड हुआ। जबकि पंजाबी बाग का 68 और नरेला का 74 दर्ज किया गया।
नियमित और समन्वित प्रयासों का परिणाम: सिरसा
पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि यह रुझान दिल्ली सरकार की पर्यावरण एक्शन प्लान 2025 के अंतर्गत किए जा रहे नियमित और समन्वित प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा, जिन महीनों में पहले प्रदूषण अधिक रहता था, उनमें अब लगातार बेहतर हवा देखी जा रही है। यह नतीजा है ठोस क्रियान्वयन का- चाहे वह कचरा निपटान हो, या नियमों का सख्ती से पालन। हमारा फोकस लगातार काम करते रहने पर है।
एनसीआर के शहरों में यही स्थिति बनी हुई
एनसीआर के शहरों में भी यही स्थिति बनी हुई है। मौजूदा मौसमी परिस्थितियों के बीच अभी एक्यूआइ इसी श्रेणी में बने रहने की संभावना है। इसमें मौसम की मेहरबानी भी एक बड़ा रोल अदा कर रही है।
मालूम हो कि सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ''अच्छा'', 51 से 100 को ''संतोषजनक'', 101 से 200 को ''मध्यम'', 201 से 300 को ''खराब'', 301 से 400 को ''बहुत खराब'' और 401 से 500 को ''गंभीर'' माना जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।