Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi-NCR Rains: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, कई इलाकों में जलभराव; ट्रैफिक जाम की भी समस्या

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 08:31 PM (IST)

    दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम अचानक बदल गया और झमाझम बारिश हो रही है। इससे पहले रविवार सुबह बारिश हुई जिससे कई जगहों पर जलभराव हुआ। मौसम विभाग ने पहले ही भारी बारिश की संभावना जताई थी। विभाग के अनुसार गरज के साथ बादल बिजली और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

    Hero Image
    दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हो रही झमाझम बारिश।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों का रविवार शाम को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। पहले आसमान में काले बादल छाए और फिर तेज हवा चलने लगी। इसके तुरंत बाद ही झमाझम बारिश होने लगी। कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। हालांकि राजधानी में रविवार सुबह बारिश हुई और कई जगह जलभराव की समस्या भी देखने को मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले मौसम विभाग ने भी रविवार के लिए भारी बारिश की संभावना व्यक्त की थी। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को सामान्यतया बादल छाए रहने, गर्जन वाले बादल बनने, बिजली चमकने एवं हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होने के आसार व्यक्त किए थे।

    कई इलाकों में जलभराव की समस्या

    वहीं, भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव की भी खबर आ रही है। जलभराव की वजह से लोगों को समस्याएं हो रही है। इससे पहले भी शनिवार को बारिश के कारण कई स्थानों पर जलभराव की समस्या देखने को मिली थी। हाल ही में दिल्ली सरकार ने कहा था कि जलभराव को कम करने  के प्रयास किए जा रहे हैं।

    कनॉट प्लेस, पालम और धौला कुआं में ट्रैफिक जाम

    दिल्ली के कनॉट प्लेस, पालम, धौला कुआं, कर्तव्य पथ पर भारी बारिश के बाद ट्रैफिक जाम की समस्या देखने को मिल रही है। वहीं बाहरी दिल्ली और यमुना पार में जलभराव की समस्या सामने आई है। वहीं पानी की निकासी के लिए निगम के कर्मचारी जुटे हुए हैं।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर उत्तराखंड के चीफ जस्टिस की कार हादसे की शिकार, दारोगा घायल

    comedy show banner
    comedy show banner