Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल में दूसरी बार मंगलवार को मिली सबसे साफ हवा, बारिश की वजह से दिल्ली का AQI रहा सिर्फ 52

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 11:32 PM (IST)

    दिल्ली में वर्षा के कारण प्रदूषण का स्तर काफी कम हो गया है। मंगलवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 52 दर्ज किया गया जो लगभग 23 महीने में सबसे अच्छा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी हवा की गुणवत्ता में सुधार जारी रहने की संभावना है।

    Hero Image
    करीब साढ़े 23 माह बाद मिली दिल्ली को इतनी साफ हवा। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मौसम की मेहरबानी से दिल्ली की हवा लगातार साफ ही चल रही है। दिल्लीवासी भी इन दिनों प्रदूषणमुक्त हवा में खुल कर सांस ले रहे हैं।

    मंगलवार को तो दिल्ली का एक्यूआई अच्छी श्रेणी के मुहाने तक पहुंच गया। यह स्थिति करीब साढ़े 23 माह बाद बनी। पूर्वानुमान है कि हाल फिलहाल यह राहत बनी रहेगी।

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली का एक्यूआई महज 52 दर्ज किया गया। अगर यह 50 होता तो संतोषजनक श्रेणी से भी नीचे अच्छी श्रेणी में दर्ज हो जाता।

    इससे पहले इसी साल 15 जुलाई को यह एक्यूआई 51 रहा था। दूसरी तरफ इतनी राहत भी 23 माह 17 दिन बाद मिली है। इससे पूर्व 10 सितंबर 2023 को दिल्ली का एक्यूआई 45 रिकार्ड किया गया था।2024 में एक भी दिन दिल्ली का एक्यूआई 50 से नीचे नहीं गया तो इस साल भी यह अभी तक इससे ऊपर ही चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनसीआर के शहरों में भी यही स्थिति बनी हुई है। मौजूदा मौसमी परिस्थितियों के बीच अभी एक्यूआई इसी श्रेणी में बने रहने की संभावना है। निस्संदेह इसमें जब तब हो रही वर्षा यानी मौसम की मेहरबानी भी एक बड़ा रोल अदा कर रही है।

    मालूम हो कि सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ''अच्छा'', 51 से 100 को ''संतोषजनक'', 101 से 200 को ''मध्यम'', 201 से 300 को ''खराब'', 301 से 400 को ''बहुत खराब'' और 401 से 500 को ''गंभीर'' माना जाता है।

    यह भी पढ़ें- काॅप-30 के लिए एक ऐसा संतुलन खोजने की चुनौती, जो जलवायु प्रबंधन को मजबूत बनाए; एक्सपर्ट्स का एकजुटता पर जोर