Delhi Pollution: नौ दिन बाद हवा फिर खराब, ग्रेप एक की पाबंदियां लागू; जानें एनसीआर का हाल
दिल्ली की हवा एक बार फिर खराब हो गई है जिसके चलते ग्रेप के पहले चरण की पाबंदियां लागू कर दी गई। 15 मार्च को हवा की गुणवत्ता में सुधार के बाद सभी पाबंदियां हटा दी गई थीं लेकिन अब फिर से वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। इस बार भी अपनी समयावधि पूरी कर चुके पेट्रोल और डीजल के वाहनों पर रोक रहेगी।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। नौ दिन तक संताेषजनक एवं मध्यम श्रेणी में रहने के बाद सोमवार को दिल्ली की हवा एक बार फिर से हवा खराब हो गई। इसी के चलते ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के पहले चरण की पाबंदियां भी लागू कर दी गईं।
15 मार्च को ही हवा के स्तर में सुधार आने के बाद सभी पाबंदियां हटा दी गई थीं, लेकिन वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को ग्रेप के पहले चरण के प्रतिबंध लागू करने का फैसला किया है। इसके तहत अपनी समयावधि पूरी कर चुके पेट्रोल और डीजल के वाहनों पर रोक रहेगी। कचरा जलाने पर भी रोक रहेगी। साथ ही रेस्टोरेंट और होटलों में कोयला और लकड़ी जलाने पर भी रोक रहेगी।
दिल्ली में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार सोमवार को राजधानी का एक्यूआई 206 रहा जो खराब श्रेणी में आता है। 15 फरवरी को यह 100 से नीचे 85 यानी संतोषजनक श्रेणी में दर्ज किया गया था। उसके बाद से यह लगातार 100 या 200 से नीचे यानी संतोषजनक या मध्यम श्रेणी में चल रहा था। एनसीआर के शहरों में भी सोमवार को यह मध्यम से खराब श्रेणी में रहा। अभी अगले कई दिन इसमें बहुत बदलाव होने के कोई आसार नहीं हैं।
गाजियाबाद की हवा रही सबसे प्रदूषित
जिले के लोगों को जहरीली हवा से राहत नहीं मिल रही है। सोमवार को जिले की हवा देश में सबसे खराब दर्ज की गई। हाजीपुर और बागपत 226 एक्यूआई के साथ दूसरे नंबर पर रहे। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 297 दर्ज किया गया। लोनी का एक्यूआई 400 पार गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। वहीं, अधिकारियों को प्रदूषण का स्तर बढ़ने का कारण पता नहीं है।
गुरुग्राम में प्रचंड हुई गर्मी
गुरुग्राम में लगातार पारे में उछाल दर्ज किया जा रहा है। सोमवार को दिन का तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। सुबह की शुरुआत तेज धूप से हुई और दोपहर में एक से दो बजे के बीच प्रचंड धूप से लोग बेहाल हो गए। घरों और कार्यालयों में अब एसी चलने लगे हैं। दोपहर से शाम तक गर्मी झुलसाती रही। न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस रहा।
28 मार्च तक मौसम साफ रहने का अनुमान
धूप और गर्मी के कारण दोपहर में शहर के बाजार भी सुनसान हो गए। पार्कों में भी सुबह आठ बजे तक और शाम को छह बजे के बाद ही चहल-पहल नजर आती है। मौसम विभाग के अनुसार 28 मार्च तक मौसम साफ रहने का अनुमान है। अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।