Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi Air Pollution: तीन साल में सबसे प्रदूषित रही इस बार की दीवाली, आंकड़े दे रहे गवाही

    Updated: Fri, 01 Nov 2024 12:41 PM (IST)

    Delhi Weather इस साल की दीवाली तीन सालों में सबसे ज्यादा प्रदूषित रही। पराली जलाने के मामलों में आई तेजी पटाखे जलाए जाने और मौसमी कारकों से दिल्ली के वायु गुणवत्ता स्तर में पिछले दो सालों के मुकाबले गिरावट देखने को मिली। हालांकि तेज रफ्तार हवा ने एक्यूआई गंभीर श्रेणी में नहीं पहुंचने दिया। खबर के माध्यम से जानें बीते कुछ सालों का रिकॉर्ड।

    Hero Image
    Delhi Pollution: तेज हवाओं ने दिल्ली को गंभीर वायु प्रदूषण से बचाया। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। इस बार की दीवाली तीन सालों में सबसे ज्यादा प्रदूषित रही है। पराली जलाने के मामलों में आई तेजी, पटाखे जलाए जाने और मौसमी कारकों से दिल्ली के वायु गुणवत्ता स्तर में पिछले दो सालों के मुकाबले गिरावट देखने को मिली। हालांकि तेज रफ्तार हवा ने एक्यूआई गंभीर श्रेणी में नहीं पहुंचने दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में इस बार मानसून का सीजन सामान्य से अच्छा रहा था। इसके चलते वायु गुणवत्ता भी पहले की तुलना में साफ-सुथरी रही थी। लेकिन, अक्टूबर महीने की दस तारीख के बाद से ही वायु गुणवत्ता खराब होने लगी और 13 तारीख से हवा खराब श्रेणी में चली गई।

    दिल्ली की हवा पर पड़ने लगा पराली की धुएं का असर

    इसके बाद से केवल एक दिन ऐसा रहा है जब वायु गुणवत्ता का स्तर 200 के नीचे आया हो। हवा की रफ्तार कम होने और पराली के धुएं का असर अब दिल्ली की हवा पर साफ दिखाई देने लगा है।

    अभी तक मौसम का जो रुख दिख रहा है, उससे पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि दीवाली के पहले तो हवा बेहद खराब श्रेणी में रहेगी ही लेकिन दीवाली के दिन यानी 31 तारीख को ही हवा गंभीर श्रेणी में पहुंच सकती है।

    साल 2023 में दीवाली के दिन हवा सबसे ज्यादा थी साफ-सुथरी

    लेकिन हवा की तेज रफ्तार ने ऐसा नहीं होने दिया। सीपीसीबी के आंकड़े बताते हैं कि पिछले साल यानी 2023 में दीवाली से पहले और दीवाली के दिन हवा सबसे ज्यादा साफ-सुथरी रही थी।

     2015 के बाद दीवाली से एक दिन पहले और दीवाली के दिन का AQI

    साल 2015

    • दीवाली से पहले 10 नवंबर, वायु गुणवत्ता सूचकांक : 353
    • दीवाली के दिन 11 नवंबर, वायु गुणवत्ता सूचकांक: 343

    साल 2016

    • दीवाली से पहले 29 अक्टूबर ,वायु गुणवत्ता सूचकांक: 403
    • दीवाली के दिन 30 अक्टूबर वायु गुणवत्ता सूचकांक: 431

    साल 2017

    • दीवाली से पहले 18 अक्टूबर, वायु गुणवत्ता सूचकांक: 302
    • दीवाली (19 अक्टूबर) वायु गुणवत्ता सूचकांक: 319

    साल 2018

    • दीवाली से पहले 06 नवंबर, वायु गुणवत्ता सूचकांक: 338
    • दीवाली (07 नवंबर), वायु गुणवत्ता सूचकांक : 281

    साल 2019

    • दीवाली से पहले 26 अक्टूबर, वायु गुणवत्ता सूचकांक: 287
    • दीवाली 27 अक्टूबर, वायु गुणवत्ता सूचकांक: 337

    साल 2020

    • दीवाली से पहले 13 नवंबर, वायु गुणवत्ता सूचकांक: 296
    • दीवाली14 नवंबर, वायु गुणवत्ता सूचकांक: 414

    साल 2021

    • दीवाली से पहले 03 नवंबर, वायु गुणवत्ता सूचकांक: 314
    • दीवाली 04 नवंबर, वायु गुणवत्ता सूचकांक: 382

    साल 2022

    • दीवाली से पहले 23 अक्टूबर, वायु गुणवत्ता सूचकांक: 259
    • दीवाली के दिन 24 अक्टूबर, वायु गुणवत्ता सूचकांक: 312

    साल 2023

    • दीवाली से पहले 11 नवंबर, वायु गुणवत्ता सूचकांक: 220
    • दीवाली के दिन 12 नवंबर, वायु गुणवत्ता सूचकांक: 218

    साल 2024

    • दीवाली से पहले 30 अक्टूबर ,वायु गुणवत्ता सूचकांक: 307
    • दीवाली के दिन 31 नवंबर वायु गुणवत्ता सूचकांक: 328

    यह भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली में अक्टूबर की गर्मी ने तोड़ा 73 साल का रिकॉर्ड, तापमान 35 डिग्री पार; खूब छुड़ाए पसीने