Delhi Pollution: दिल्ली में फिर बढ़ने लगा प्रदूषण, दो दिन राहत के बाद गंभीर श्रेणी में पहुंची हवा
दो दिन की थोड़ी राहत के बाद दिल्ली में फिर से प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है। सोमवार को दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में 47 अंकों की वृद्धि हो गई। तीन इलाके ऐसे भी ऐसे जहां का एक्यूआई 400 से ऊपर यानी गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। अगले तीन दिनों तक कमोबेश ऐसी ही स्थिति बनी रह सकती है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दो दिन की आंशिक गिरावट के बाद दिल्ली में एक बार फिर ले प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है। एक दिन पहले की तुलना में सोमवार को दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में 47 अंकों की वृद्धि हो गई। तीन इलाके ऐसे भी ऐसे जहां का एक्यूआई 400 से ऊपर यानी गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। अगले तीन दिनों तक कमोबेश ऐसी ही स्थिति बनी रह सकती है।
तीन इलाकों में गंभीर श्रेणी में हवा
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली का एक्यूआई (AQI) 348 रहा। इस स्तर की हवा को बहुत खराब श्रेणी में रखा जाता है। एक दिन पहले शनिवार को यह 301 रहा था। चौबीस घंटे के भीतर इसमें 47 अंकों की बढ़ोतरी हुई है। चिंता की बात यह है कि दिल्ली के तीन इलाके ऐसे भी हैं, जहां पर प्रदूषण स्तर एक बार फिर से गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है।
मानकों के मुताबिक, हवा में अगर पीएम 10 का स्तर 100 से कम और पीएम 2.5 का स्तर 60 से कम होता है तो उसे स्वास्थ्यकारी माना जाता है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर की हवा में सोमवार शाम चार बजे प्रदूषक कण पीएम 10 का औसत स्तर 294 और पीएम 2.5 का औसत स्तर 167 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पर रहा। इसका मतलब है कि दिल्ली-एनसीआर की हवा में प्रदूषक कणों की मात्रा लगभग तीन गुना ज्यादा है।
इन तीन इलाकों की हवा रही गंभीर श्रेणी में
- पंजाबी बाग -417
- जहांगीरपुरी -402
- बवाना
- 416
हॉटस्पॉट भी बन रहे समस्या का सबब
दिल्ली में 13 हॉटस्पॉट हैं, जहां सबसे ज्यादा प्रदूषण रहता है। इन्हें चिन्हित किए हुए कई साल हो गए हैं, हर साल ही यहां प्रदूषण की रोकथाम के विशेष प्रयास करने का दावा भी किया जाता है। लेकिन यहां पर प्रदूषण का स्तर अभी भी अन्य जगहों की तुलना में ज्यादा है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में 10 हजार से अधिक होम गार्ड की होगी भर्ती, इन लोगों को मिलेगी प्राथमिकता; LG ने दी मंजूरी
इन इलाकों में 400 के पार ऊपर AQI
सोमवार को जिन तीन स्थानों पंजाबीबाग, जहांगीरपुरी और बवाना का सूचकांक (AQI) 400 के ऊपर रहा, वे सभी हॉटस्पॉट की श्रेणी में शामिल हैं। इसके अलावा रोहिणी, वजीरपुर, मुंडका हाट स्पाट पर भी प्रदूषण का स्तर अन्य जगहों की तुलना में ज्यादा दर्ज किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।