Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Pollution: बारिश का दौर थमते ही बढ़ने लगा दिल्ली में प्रदूषण, कई इलाकों में AQI 'खराब' श्रेणी में

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 05:30 AM (IST)

    दिल्ली में अच्छी वर्षा का दौर थमने के बाद वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है। पहले AQI संतोषजनक था लेकिन अब मध्यम श्रेणी में पहुँच गया है। कुछ इलाकों में स्थिति और भी खराब है। मानसून के दौरान हवा की गुणवत्ता बेहतर रही लेकिन वर्षा थमते ही प्रदूषण फिर से बढ़ने लगा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार AQI 107 दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    अच्छी वर्षा का दौर थमते ही बढ़ने ही लगा दिल्ली में प्रदूषण।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। अच्छी वर्षा का दौर थमते ही दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर भी बढ़ने लगा है। पिछले काफी समय से एक्यूआइ 100 से नीचे यानी ''संतोषजनक' श्रेणी में चल रहा था। लेकिन बीते कुछ दिनों से इसमें वृद्धि हो रही है। यह 100 से ऊपर यानी 'मध्यम' श्रेणी में पहुंच गया है। दिल्ली के एक दो इलाकों में तो यह 200 से भी ऊपर यानी 'खराब' श्रेणी में जा पहुंचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार मानसून का सीजन काफी अच्छा रहा है। मानसून के चारों माह जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर में अच्छी वर्षा हुई है। इसका सबसे ज्यादा असर तापमान और हवा की गुणवत्ता पर रहा है। दिल्ली की हवा लगातार ही साफ दायरे में रही।

    29 जून को मानसून का आगमन हुआ था। लेकिन हवा 18 जून से ही साफ चल रही थी। ज्यादातर दिन एक्यूआइ 100 से नीचे यानी 'संतोषजनक' श्रेणी में रहा। लेकिन वर्षा थमते ही पिछले एक सप्ताह से प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हो रही है।

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, बृहस्पतिवार को दिल्ली का एक्यूआई 107 दर्ज हुआ। इस स्तर की हवा को ''मध्यम'' श्रेणी में रखा जाता है। हाल फिलहाल इसमें कमी आने के कोई आसार नहीं हैं।

    यह भी पढ़ें- Delhi Accident: मंदिर मार्ग में चाय की दुकान में घुसी पीसीआर, विकलांग चाय विक्रेता की मौत