Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में थोड़ा सुधार, गंभीर से 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंची हवा की गुणवत्ता

    Updated: Mon, 25 Dec 2023 12:16 PM (IST)

    Air Pollution सीपीसीबी के अनुसार सुबह में दिल्ली का एयर इंडेक्स 393 है जो बेहद गंभीर श्रेणी में है। इससे पहले लगातार दिन एयर इंडेक्स 400 से अधिक होने से हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में थी। एक दिन पहले भी दिल्ली का एयर इंडेक्स गंभीर श्रेणी में 411 था। इसके मुकाबले एयर इंडेक्स में 18 अंकों की गिरावट हुई है।

    Hero Image
    Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में थोड़ा सुधार (Photo - ANI)

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राजधानी में सोमवार को प्रदूषण के स्तर में आंशिक सुधार हुआ। इस वजह से एयर इंडेक्स घटकर 400 से कम हो गया है। इससे तीन दिन बाद दिल्ली में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी से घटकर बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई, लेकिन हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में उच्च स्तर पर बने होने के कारण प्रदूषण बहुत ज्यादा राहत नहीं मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार मंगलवार को भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी रहेगी। इसके बाद बुधवार को एयर इंडेक्स एक बार फिर 400 से अधिक होने की संभावना है।

    एक दिन पहले 400 के पार था AQI

    सीपीसीबी के अनुसार सुबह में दिल्ली का एयर इंडेक्स 393 है, जो बेहद गंभीर श्रेणी में है। इससे पहले लगातार दिन एयर इंडेक्स 400 से अधिक होने से हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में थी। एक दिन पहले भी दिल्ली का एयर इंडेक्स गंभीर श्रेणी में 411 था। इसके मुकाबले एयर इंडेक्स में 18 अंकों की गिरावट हुई है।

    Also Read-

    दिल्ली में अधिक प्रदूषित जगहों का एयर इंडेक्स

         इलाका                 AQI

    • जहांगीरपुरी        430
    • नेहरू नगर         428
    • पंजाबी बाग        429
    • वजीरपुर            424
    • शादीपुर             421

    इसके बावजूद दिल्ली में संचालित 34 प्रदूषण निगरानी केंद्रों में से 14 जगहों पर एयर इंडेक्स गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। जहांगीरपुरी, नेहरू नगर, पंजाबी बाग, वजीरपुर व शादीपुर में प्रदूषण सबसे अधिक रहा। वहीं इहबास में एयर इंडेक्स 300 से कम खराब श्रेणी में रहा।