Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का कहर, हवा की गुणवत्ता 'खराब'; जानें अगले तीन दिनों तक के AQI का हाल

    Updated: Thu, 12 Dec 2024 09:08 PM (IST)

    Delhi air pollution दिल्ली में प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ गया है और हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई है। वाहनों के उत्सर्जन और फैक्ट्रियों के धुएं का प्रदूषण में बड़ा योगदान है। इस महीने अब तक छह दिन हवा की गुणवत्ता खराब रही है। आने वाले तीन दिनों तक भी हवा की गुणवत्ता खराब रहने का अनुमान है।

    Hero Image
    Delhi News: राजधानी में मौसमी परिस्थितियों के अनुसार प्रदूषण का स्तर भी घट-बढ रहा है। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राजधानी में मौसमी परिस्थितियों के अनुसार प्रदूषण का स्तर भी घट-बढ़ रहा है। बृहस्पतिवार को हवा की गति कम होने और सुबह के वक्त थोड़ा स्मॉग होने के कारण पिछले दिन के मुकाबले प्रदूषण का स्तर बढ़ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वजह से हवा की गुणवत्ता एक बार फिर खराब श्रेणी में उच्च स्तर पर पहुंच गई। दिल्ली के प्रदूषण में अभी वाहनों के उत्सर्जन और फैक्ट्रियों के धुएं की हिस्सेदारी ज्यादा बनी हुई है।

    इस माह अब तक छह दिन हवा की गुणवत्ता खराब रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में अभी तीन दिन तक हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी रह सकती है।

    मुंडका में एयर इंडेक्स सबसे जयादा 356

    सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली का एयर इंडेक्स 288 रहा, जो खराब श्रेणी में है। एक दिन पहले दिल्ली का एयर इंडेक्स 199 था। इसके मुकाबले एयर इंडेक्स 89 अंकों की बढ़ोतरी हुई।

    बृहस्पतिवार शाम पांच बजे दिल्ली के 38 प्रदूषण निगरानी केंद्रों में से 16 जगहों पर एयर इंडेक्स 300 से अधिक बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया। मुंडका में एयर इंडेक्स सबसे जयादा 356 रहा। इसके अलावा नेहरू नगर व रोहिणी में भी एयर इंडेक्स 340 से पहुंच गया।

    इस वजह से इन इलाकों में प्रदूषण का स्तर अधिक रहा। वहीं स्विस कंपनी के आइक्यूएयर एप ने दिल्ली का एयर इंडेक्स 218 बताया। वैसे दिन में गुनगुनी धूप निकलने और आसमान साफ होने से प्रदूषण से राहत भी महसूस की गई।

    एनसीआर के शहरों में हवा की गुणवत्ता खराब

    आईआईटीएम पुणे के डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के अनुसार दिल्ली के प्रदूषण में वाहनों के उत्सर्जन की हिस्सेदारी सबसे अधिक 15.86 प्रतिशत रही। फैक्ट्रियों के धुएं की हिस्सेदारी 7.74 प्रतिशत रही। दिल्ली के वातावरण में पीएम-10 का अधिकतम स्तर 215.2 माइक्रोग्राम प्रति धन मीटर रहा जो सामान्य मानक स्तर (100 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर) से दोगुना से अधिक है।

    पीएम-2.5 का अधिकतम स्तर 114.2 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा जो सामान्य मानक स्तर (60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर) से दोगुना से थोड़ा कम है। एनसीआर के शहरों में गुरुग्राम व ग्रेटर नोएडा में भी हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही। एनसीआर के बाकी प्रमुख शहरों में हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही। फरीदाबाद का एयर इंडेक्स सबसे कम 106 रहा।

    NCR में बृहस्पतिवार को CPCB व IQAIR

    शहर सीपीसीबी आईक्यूएयर
    दिल्ली 288 218
    गुरुग्राम 260 195
    ग्रेटर नोएडा 252 179
    नोएडा 198 171
    गाजियाबाद 186 167
    फरीदाबाद 106 90

    दिल्ली में अधिक प्रदूषित जगहों का एयर इंडेक्स

    शहर एयर इंडेक्स
    मुंडका 356
    नेहरू नगर 346
    रोहिणी 340
    बवाना 337
    जहांगीरपुरी 329

    दिल्ली में दिसंबर महीने में अब तक तिथिवार एयर इंडेक्स

    • 01 दिसंबर- 285
    • 02 दिसंबर- 280
    • 03 दिसंबर- 268
    • 04 दिसंबर- 178
    • 05 दिसंबर- 165
    • 06 दिसंबर- 197
    • 07 दिसंबर- 233
    • 08 दिसंबर- 302
    • 09 दिसंबर- 186
    • 10 दिसंबर- 234
    • 11 दिसंबर- 199
    • 12 दिसंबर- 288

    यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में फिर हालात बिगड़े, कई इलाकों में AQI बहुत खराब; जानिए अपने इलाके का हाल