Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-NCR में फिर हालात बिगड़े, कई इलाकों में AQI बहुत खराब; जानिए अपने इलाके का हाल

    Updated: Thu, 12 Dec 2024 08:55 AM (IST)

    दिल्ली और एनसीआर में एक बार फिर से हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है। कई इलाकों में AQI 300 से ऊपर दर्ज किया गया है। इससे पहले बुधवार को दिल्ली के मुकाबले एनसीआर में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया था। कल यानी गुरुवार को हरियाणा के फरीदाबाद में एक्यूआई 999 दर्ज किया गया था। जानिए आज सुबह दिल्ली और एनसीआर में कहां कितना रहा एक्यूआई।

    Hero Image
    दिल्ली में फिर से एक्यूआई बहुत खराब दर्ज किया गया है। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से हवा की गुणवत्ता खराब होती जा रही है। दिल्ली में कुछ दिन मौसम साफ रहा, लेकिन अब फिर से एक्यूआई गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। गुरुवार को दिल्ली के कई इलाकों में AQI 300 से ऊपर दर्ज किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले बुधवार को दिल्ली के मुकाबले एनसीआर में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया था। कल यानी गुरुवार को हरियाणा के फरीदाबाद में एक्यूआई 999 दर्ज किया गया था। 

    आइए आपको बताते हैं कि आज सुबह दिल्ली और एनसीआर में कहां कितना रहा है। नीचे टेबल में प्रमुख जगहों का एक्यूआई देखिए।

    आज सुबह कहां कितना रहा AQI

    स्थान AQI
    मुंडका दिल्ली 420
    रोहिणी दिल्ली 348
    ITI जहांगीरपुरी दिल्ली 325
    नरेला दिल्ली 203
    सोनिया विहार दिल्ली 232
    आनंद विहार दिल्ली 242
    अलीपुर दिल्ली 213
    गाजियाबाद  185
    नोएडा सेक्टर-62 189
    नोएडा सेक्टर-116 185

    प्रदूषण में सुधार, 200 के नीचे आया एक्यूआई

    राजधानी में मध्यम गति से हवा चलने व धुंध के कारण स्माग से राहत रही। इससे प्रदूषण के स्तर में थोड़ा सुधार हुआ। इस वजह से बुधवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 200 से नीचे आ गया और हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही।

    इससे प्रदूषण से राहत महसूस की गई। दिल्ली की तुलना में एनसीआर के शहरों में प्रदूषण से ज्यादा राहत रही।

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार बृहस्पतिवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स दोबारा खराब श्रेणी में पहुंच सकता है और तीन दिन तक हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में ही रहने की संभावना है।

    234 था दिल्ली का एयर इंडेक्स 

    सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली का एयर इंडेक्स 199 रहा, जो मध्यम श्रेणी में है। लेकिन सुबह के वक्त दिल्ली में एयर इंडेक्स 207 था। बाद में एयर इंडेक्स में थोड़ा सुधार हुआ। एक दिन पहले मंगलवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 234 था। इसके मुकाबले एयर इंडेक्स 35 अंक कम हुआ।

    खराब श्रेणी में पहुंची हवा की गुणवत्ता

    इससे हवा की गुणवत्ता खराब से मध्यम श्रेणी में पहुंच गई। इस माह अब तक पांच दिन दिल्ली में हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही है। वहीं, स्विस कंपनी के आइक्यूएयर एप ने सुबह दिल्ली का एयर इंडेक्स 203 बताया लेकिन बाद में एयर इंडेक्स में सुधार होने से आइक्यूएयर ने दिल्ली का एयर इंडेक्स 168 बताया।

    फैक्ट्रियों के धुएं की भागीदारी

    आईआईटीएम पुणे के डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के अनुसार दिल्ली के प्रदूषण में वाहनों के उत्सर्जन की हिस्सेदारी सबसे अधिक 16.98 प्रतिशत, फैक्ट्रियों के धुएं की भागीदारी 8.46 प्रतिशत रही। दिल्ली के वातावरण में पीएम-10 का अधिकतम स्तर 151.8 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और पीएम-2.5 का अधिकतम स्तर 72.6 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा।

    यह भी पढ़ें- 'NRC के लिए आवेदन न करने वालों को नहीं मिलेगा आधार कार्ड', असम सरकार का बड़ा फैसला

    एनसीआर के शहरों में गुरुग्राम, नोएडा व ग्रेटर नोएडा में हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही। वहीं गाजियाबाद व फरीदाबाद में हवा की गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में रही। एनसीआर के प्रमुख शहरों में फरीदाबाद का एयर इंडेक्स सबसे कम 52 रहा। इस वजह से वहां प्रदूषण से अधिक राहत रही।

    यह भी पढ़ें- चीन पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी के बीच ट्रंप ने शी चिनफिंग को दिया न्यौता, क्या शपथग्रहण में जाएंगे Jinping