Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Air Pollution: स्मॉग में लिपटी दिल्ली, कई इलाकों में AQI 400 के पार; राजधानी में बढ़ रहा सांसों पर संकट

    Updated: Tue, 05 Nov 2024 08:03 AM (IST)

    राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रहने के साथ वातावरण में धुंध की चादर छाई हुई है। इसके साथ ही राजधानी के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 400 के पार बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक मंगलवार सुबह सात बजे दिल्ली के आनंद विहार का 457 और अशोक विहार का AQI 418 दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    हवा हुई बहुत खराब...नई दिल्ली में छाए घने स्माग में मुंह पर मास्क लगाकर जाते दुपहिया चालक। ध्रुव कुमार

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वातावरण में स्मॉग की चादर छाई हुई है। साथ ही दिल्ली के कई इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, मंगलवार सुबह सात बजे दिल्ली के आनंद विहार का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 457, अलीपुर का AQI 391, अशोक विहार का AQI 418, चांदनी चौक का AQI 317, द्वारका का AQI 404, आईटीओ का AQI 343, जहांगीरपुरी का AQI 440, लोधी रोड का AQI 320 और रोहिणी का 401 दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, गाजियाबाद के इंदिरापुरम का AQI 269, लोनी का 400, वसंधुरा का 353 और नोएडा सेक्टर 62 का एक्यूआई 345 रिकॉर्ड किया गया है। इसके अलावा गुरुग्राम के सेक्टर 51 में एक्यूआई 283 और विकास सदन में 324 दर्ज किया गया है।

    हवा की कम गति के कारण दिल्ली में बढ़ रहा प्रदूषण: राय

    पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हवा की कम गति के कारण दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। दिल्ली में सोमवार सुबह धुंध की मोटी परत छाई रही, जिससे हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी के उच्च स्तर पर रही। राय ने कहा कि सरकार इस पर सक्रिय रूप से काम कर रही है। सभी संबंधित विभागों द्वारा प्रदूषण रोकने के लिए उठाए गए कदमों को लेकर दिल्ली सचिवालय में मंगलवार को समीक्षा बैठक बुलाई है।

    नई दिल्ली कश्मीरी गेट बस अड्डे पर प्रदूषण के मेट्रो और पुल से जाते लोग।

    बैठक में विंटर एक्शन प्लान की घोषणा के बाद विभागों द्वारा अभी तक किए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी।मंत्री ने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार प्रदूषण की समस्या को कम करने के लिए कृत्रिम वर्षा कराने के संबंध में एक बैठक बुलाएगा। राय ने कहा कि अगर बैठक नहीं बुलाई गई, तो वह फिर से केंद्र से संपर्क करेंगे।

    राय ने गत 23 अक्टूबर को इस मामले में केंद्र सरकार को पत्र लिखा था और इसके बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में गत दिनों हुई वर्चुअल बैठक में भी इस मुद्दे को रखा था। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार प्रदूषण से संबंधित ग्रीन दिल्ली एप पर मिलीं लगभग 88 प्रतिशत शिकायतों का निपटारा कर चुकी है। एप के माध्यम से अभी तक 81,418 शिकायतें आई हैं, जिनमें से 71,558 से ज्यादा शिकायत दूर हुई हैं।

    दिल्ली में सुबह रहा गुलाबी सर्दी का अहसास

    राजधानी में धीरे-धीरे सर्दी बढ़ने लगी है। इस वजह से सोमवार सुबह गुलाबी सर्दी महसूस की गई। अधिकतम तापमान भी पिछले दिन के मुकाबले एक डिग्री सेल्सियस कम रहा। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को आकाश साफ रहेगा। सुबह में धुंध हो सकती है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

    मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है। न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है। अधिकतम तापमान सबसे अधिक पीतमपुरा में 32.9 डिग्री सेल्सियस और नरेला में सबसे कम 29 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान सबसे कम रिज एरिया में 13.1 डिग्री सेल्सियस व राजघाट के पास सबसे सबसे अधिक 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।