Delhi Accident: विपरीत दिशा से आ रहे कार चालक ने ऑटो में मारी टक्कर, दो घायल
दिल्ली के शांतिवन इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी जिससे ऑटो चालक और एक सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी कार चालक यश वशिष्ठ को गिरफ्तार कर लिया है जो पेशे से वकील है। मेडिकल जांच में पता चला कि वह नशे में था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। उत्तरी जिले के शांतिवन के पास रविवार देर रात एक गंभीर सड़क हादसा सामने आया। यहां विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार और ऑटो दोनों पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसे में ऑटो चालक और उसके पीछे बैठी सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत एलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ऑटो चालक की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों की पहचान हर्ष विहार के सुमित कुमार (ऑटो चालक) और मंडोली एक्सटेंशन के राकेश कुमार (सवारी) के रूप में हुई है।
वहीं हादसे के तुरंत बाद मौजूद पुलिस टीम ने कार चालक को मौके पर ही पकड़ लिया। आरोपित की पहचान दरिबा कलां, चांदनी चौक के यश वशिष्ठ के रूप में हुई है, जो पेशे से तीस हजारी कोर्ट का वकील है। कोतवाली थाना पुलिस की टीम ने कार को भी जब्त कर लिया है। यश का मेडिकल परीक्षण कराया गया जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि वह शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, रविवार रात करीब 11 बजे तेज रफ्तार और नशे में गाड़ी चलाने के कारण यह बड़ा हादसा हुआ। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार चालक गलत दिशा से आ रहा था और तेज रफ्तार के चलते उसने ऑटो को सामने से जोरदार टक्कर मारी।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक, आरोपित के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और नशे में गाड़ी चलाने की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। वहीं, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।