भागलपुर और दिल्ली के बीच चलेगी त्योहार स्पेशल ट्रेन, विक्रमशिला में टिकट के लिए नहीं होगी मारामारी
भागलपुर और दिल्ली के बीच रेलवे ने त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन 23 सितंबर से 25 नवंबर के बीच चलेगी जो दिल्ली से मंगलवार और भागलपुर से बुधवार को रवाना होगी। इसके अतिरिक्त मालदा से आनंद विहार और उधना के लिए भी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी जिससे दुर्गा पूजा दिवाली और छठ में यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर और दिल्ली के बीच त्योहार स्पेशल ट्रेन (Bhagalpur Delhi Special Train) चलाई जाएगी। 04063/04064 भागलपुर-दिल्ली त्योहार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचालन संबंधित समय-सारणी भी जारी कर दी गई है। दिल्ली से यह ट्रेन 23 सितंबर से 25 नवंबर के बीच हर मंगलवार और भागलपुर से 24 सितंबर से 26 नवंबर के बीच प्रत्येक बुधवार चलेगी।
दोनों ओर से 10-10 फेरे लगाएगी। ये ट्रेन 22 कोच की होगी। ट्रेन संख्या 04064 दिल्ली से दिन के 11 बजे चलेगी और दूसरे दिन 11 बजे दिन में यह भागलपुर आएगी।
ट्रेन संख्या 04063 भागलपुर से दोपहर 1.55 पर रवाना होगी और दूसरे दिन गुरुवार को दोपहर 3.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन का आरा, किऊल, जमालपुर, अजगैवीनाथ धाम स्टेशन पर दोनों ओर से ठहराव दिया है। इस ट्रेन के संचालन से यात्रियों को सहूलियत होगी। विक्रमशिला एक्सप्रेस में कंफर्म टिकट के लिए मारामारी नहीं करनी पड़ेगी।
इधर, भागलपुर-दिल्ली के अलावा 14 दिन पहले भागलपुर होकर मालदा से आनंद विहार और उधना के लिए भी त्योहार स्पेशल चलाने की भी घोषणा की गई थी। दुर्गा पूजा, दीवाली और छठ पर्व में प्रवासियों को घर आने और त्योहार के बाद कर्मभूमि वापस लौटने में यात्रियों को परेशानी नहीं हो इसके लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
03435 मालदा-आनंद विहार स्पेशल सोमवार 29 सितंबर को चलगी। इसके अलावा 06,13, 20 और 27 अक्टूबर को चलेगी। 03, 10, 17 व 24 नवंबर को चलेगी। ट्रेन संख्या 03436 आनंद विहार-मालदा टाउन विहार ट्रेन मंगलवार को 30 सितंबर, 07, 14, 21 व 28 अक्टूबर, 04, 11, 18 व 25 नवंबर को चलेगी।
22 कोच वाली ये ट्रेन दोनों ओर से भागलपुर, किऊल, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों रुकेगी। मालदा से सुबह 9.30 बजे चलेगी, जबकि आनंद विहार से यह ट्रेन 12.45 पर चलेगी।
03417 मालदा-उधना (यूडीएन) स्पेशल मालदा से शनिवार को 12.20 बजे चलेगी। सितंबर में 27 तारीख, अक्टूबर में 04, 11, 18 व 25 तारीख और नवंबर में 01 व 08 तारीख को चलेगी।
ट्रेन संख्या 03418 उधना-मालदा टाउन स्पेशल उधना से सोमवार को 12.45 बजे चलेगी। 22 कोच वाली इस ट्रेन में 10 जनरल और 10 स्लीपर कोच की व्यवस्था है। सितंबर में 29 तारीख को चलेगी। अक्टूबर में 05, 13, 20 व 27 तारीख और नवंबर में 08 व 10 तारीख को चलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।