दिल्ली वालों को नहीं करना पड़ेगा बसों का इंतजार, इस दिन से चलेंगी 330 एसी इलेक्ट्रिक बसें
दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटीग्रेशन (डीईवीआई) योजना के तहत 330 इलेक्ट्रिक बसें शुरू होंगी। पहले यह योजना 22 अप्रैल को शुरू होने वाली थी लेकिन राष्ट्रीय शोक के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। इस योजना का उद्देश्य लास्ट माइल कनेक्टिविटी और टिकाऊ परिवहन को बढ़ावा देना है। इन बसों में 250 मिनी इलेक्ट्रिक बसें और 80 मानक आकार की बसें शामिल हैं।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटीग्रेशन (डीईवीआई) योजना के तहत दो मई से इलेक्ट्रिक बसें चलने की संभावना है। एक अधिकारी ने बताया कि पहले यह योजना 22 अप्रैल को शुरू होने वाली थी, लेकिन पोप फ्रांसिस के निधन पर राष्ट्रीय शोक घोषित होने के बाद इसे टाल दिया गया था।
लास्ट माइल कनेक्टिविटी और टिकाऊ परिवहन को बढ़ावा देने के लिए सरकार डीईवीआई पहल के तहत सड़कों पर मिनी इलेक्ट्रिक बसें उतारने की तैयारी कर रही है।
सड़कों पर उतरेंगी 330 नई एसी इलेक्ट्रिक बसें
इसके तहत इन नौ मीटर लंबी 250 मिनी इलेक्ट्रिक बसों के अलावा इस दिन 12 मीटर लंबी 80 मानक आकार की इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर उतारी जाएंगी। इस तरह 330 नई एसी इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर उतरेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।