Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: लड़की से बात करने को लेकर दिल्ली में छात्र की हत्या, आरोपियों ने चाकू मारकर उतारा मौत के घाट

    By AgencyEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Wed, 25 Oct 2023 04:24 PM (IST)

    उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर में 17 वर्षीय लड़के की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। 10वीं के छात्र पर चाकू से कई वार किए गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। छात्र पर हमला करने के बाद आरोपी हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस के अनुसार उसका कुछ दोस्तों के साथ एक लड़की से बात करने को लेकर विवाद हो गया था।

    Hero Image
    लड़की से बात करने को लेकर दिल्ली में छात्र की हत्या

    पीटीआई, नई दिल्ली। राजधानी में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर में 17 वर्षीय लड़के की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। दशहरा कार्यक्रम के दौरान मामूली विवाद में युवाओं के एक समूह ने लड़के की हत्या कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दशहरा कार्यक्रम के दौरान हुआ था विवाद

    हत्या की घटना मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे गोल मार्केट के पास संजय बस्ती में हुई। पुलिस के अनुसार, आर्यन का अपने कुछ दोस्तों के साथ एक लड़की से बात करने को लेकर विवाद हो गया था। मंगलवार शाम को दशहरा कार्यक्रम के दौरान उन लोगों में विवाद और बढ़ गया।

    एक ही इलाके में रहते थे सभी

    इसके बाद आरोपियों ने लड़के पर चाकू से हमला कर दिया। 10वीं के छात्र पर चाकू से कई वार किए गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। छात्र पर हमला करने के बाद आरोपी हमलावर मौके से फरार हो गए। हमलावर और पीड़ित छात्र परिचित थे, क्योंकि वे एक ही इलाके में रहते थे।

    यह भी पढ़ें- लिव-इन पार्टनर की हत्या करने वाली महिला को HC से नहीं मिली बेल, प्रेमी के लिए छोड़ा था पति और मासूम बेटा

    द्वारका सेक्टर-13 मेट्रो स्टेशन के पास भी चाकूबाजी

    पुलिस के मुताबिक, मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया। मृतक आर्यन अपने परिवार के साथ संजय बस्ती में रहता था। वह ओपन स्कूल में पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने बताया कि उसके पिता मजदूरी का काम करते हैं। इसके अलावा द्वारका नॉर्थ थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना सामने आई है। 

    यह घटना द्वारका सेक्टर-13 मेट्रो स्टेशन के पास हुई है। आरोप है कि कुछ लोगों ने झगड़े के बाद तीन लड़कों को चाकू मार दिया। तीनों तारा नगर इलाके के रहने वाले हैं और उम्र 19-20 साल है। झगड़े का कारण स्पष्ट नहीं है। आशंका है कि उनका पहले भी झगड़ा हुआ होगा और जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Delhi Crime: एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के शक में पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी पति को पुलिस ने दबोचा