Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के शक में पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी पति को पुलिस ने दबोचा

    By AgencyEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Wed, 25 Oct 2023 03:45 PM (IST)

    पूर्वोत्तर दिल्ली के दयालपुर इलाके में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के शक में पत्नी को मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। एक पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। मंगलवार और बुधवार की रात को शबनम और उसके पति के बीच बहस हो गई। इस दौरान ने पति ने गुस्से में आकर पत्नी शबनम की गला घोंट दिया।

    Hero Image
    एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के शक में पत्नी को उतारा मौत के घाट

    पीटीआई, नई दिल्ली। पूर्वोत्तर दिल्ली के दयालपुर इलाके में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के शक में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुस्से में आकर पत्नी का घोंटा गला

    पुलिस ने बुधवार को जानकारी दी कि मंगलवार और बुधवार की रात को शबनम और उसके पति के बीच बहस हो गई। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर बहस में पति को गुस्सा आ गया और उसने पत्नी शबनम की गला घोंट दिया, जिससे वह बेहोश हो गई।

    पुलिस के अनुसार, दंपति अपने चार बच्चों के साथ चांद बाग के ई ब्लॉक में किराए के मकान में रहते थे। उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्य शबनम को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने का था शक

    जानकारी के मुताबिक, उम्मीद को शबनम पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने का शक था। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

    यह भी पढ़ें- Swiss Woman Murder: आरोपी ने दिल्ली के इस बाजार से खरीदा था ताला और जंजीर, हत्या की कड़ी से कड़ी जुटा रही पुलिस

    यह भी पढ़ें- लिव-इन पार्टनर की हत्या करने वाली महिला को HC से नहीं मिली बेल, प्रेमी के लिए छोड़ा था पति और मासूम बेटा