Deh Vyapar: साहब! देह व्यापार के दलदल में फंसी कम उम्र की लड़कियां... इलाके की सच्चाई जान दंग रह गए अफसर
Deh Vyapar पूर्वी दिल्ली के शकरपुर में पुलिस और विकास परिषद ने संयुक्त रूप से जनता दरबार लगाया जिसमें अपराध चोरी झपटमारी और नशाखोरी जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। स्थानीय लोगों ने पीजी में देह व्यापार और रोहिंग्याओं द्वारा अपराध करने की शिकायतें कीं। पुलिस ने पार्कों में गश्त बढ़ाने और नशा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली में शकरपुर स्थित अग्रवाल धर्मशाला में बुधवार शाम को शकरपुर विकास परिषद व पुलिस ने संयुक्त रूप से जनता दरबार लगाया।
बताया गया कि इसमें मुख्य रूप से एडिशनल डीसीपी विनीत कुमार, जोन चेयरमैन रामकिशोर शर्मा, एसीपी अशोक कुमार, थानाध्यक्ष कमल किशोर, समाजसेवी डा. सतवीर शर्मा मौजूद रहे। इस जनता दरबार में क्षेत्र में बढ़ रही झपटमारी, चोरी, अवैध पार्किंग की समस्या, पार्कों में बिक रहा नशीला पदार्थ का मुद्दा उठाया गया।
दलदल में फंसी कम उम्र की लड़कियां
वहीं, पुलिस को उस सच से रूबरू करवाया गया, जिसका सामना वारदात के बाद एक पीड़ित करता है।
यह भी पढ़ें- मौलाना साजिद रशीदी ने अपनी पिटाई पर मुस्लिम संगठनों की चुप्पी पर उठाए सवाल, सपा नेताओं पर दर्ज कराई एफआईआर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।