दिल्ली के इस इलाके में चला बुलडोजर, पांच एकड़ भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त; हरकत में आए लोग
पश्चिमी दिल्ली के दिल्ली कैंट स्थित बरार स्क्वायर में पांच एकड़ रक्षा भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया। इस कार्रवाई में पुलिस और छावनी बोर्ड ने सहयोग दिया। हटाई गई भूमि पर अवैध डेयरी और झोपड़ियां थीं जिसकी कीमत लगभग 165 करोड़ रुपये है। यह रक्षा भूमि से अतिक्रमण हटाने के अभियान का हिस्सा है।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। दिल्ली कैंट स्थित बरार स्क्वायर में करीब पांच एकड़ रक्षा भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया। मुक्त कराई गई जमीन पर अवैध डेयरी, झोपड़ियां थी। यह कार्रवाई रक्षा संपदा अधिकारी, दिल्ली सर्कल के कार्यालय के तत्वावधान में किया गया, जिसमें पुलिस प्राधिकरण, स्थानीय सैन्य प्राधिकरण और दिल्ली छावनी बोर्ड की भी सहभागिता रही।
रक्षा संपदा विभाग का कहना है कि मुक्त कराई गई जमीन की कीमत करीब 165 करोड़ रुपये है। अधिकारी ने बताया कि यह अभियान दिल्ली सर्कल के रक्षा संपदा अधिकारी (डीईओ) द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में रक्षा भूमि से अवैध कब्जे हटाने की निरंतर मुहिम का हिस्सा है। हाल ही में, आईजीआई हवाई अड्डे के टर्मिनल 1डी से सटी तीन एकड़ रक्षा भूमि को भी अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।