Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: डिफेंस कॉलोनी में सीवर की गाद का आतंक, एक महीने से नहीं हटाई गई गाद

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 12:30 PM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में नाले से निकली गाद के ढेर से लोग परेशान हैं। एक महीने से गाद नहीं हटाई गई है जिससे बदबू और गंदगी फैली है। मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। स्थानीय लोगों ने नाले को ढकने की मांग की है और निगम अधिकारी इस पर विचार कर रहे हैं।

    Hero Image
    डिफेंस कालोनी पार्क में नाले की गाद व दुर्गंध से लोग बेहाल

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली में डिफेंस कॉलोनी के डी ब्लॉक में रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो गया है। यहां पर एमसीडी के नाले से निकाली गई गाद का ढेर लग गया है। इसकी बदबू और गंदगी से स्थानीय लोगों का घर से निकलना दूभर कर दिया है। नाले की सफाई कर गाद को बाहर तो निकाल दिया गया, लेकिन पिछले करीब एक महीने से उसे हटाया नहीं गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिफेंस कॉलोनी के डी ब्लॉक के सामने से एमसीडी ने नाले को कवर करके ऊपर पार्क बनाया गया था। मगर इसकी सफाई के लिए साईं मंदिर से सर्विस रोड तक पार्क में बने नाले के ऊपरी हिस्से को तोड़कर बरसातों के पहले से उसमें से गाद निकाली जा रही है।

    पहले निकाली गई गाद को तो नगर निगम ने उठा लिया था, मगर करीब एक माह पहले निकाली गई गाद को पार्क के अंदर साइड में ही उसका ढेर लगा दिया गया था और उसे अभी तक हटाया नहीं गया है। इसकी बदबू से स्थानीय लोग परेशान हो चुके हैं, लेकिन संबंधित विभाग ने अभी तक गाद हटाने की जहमत नहीं उठाई है, जबकि बरसात के दौरान यह गाद दोबारा नाले के अंदर जा सकती है।

    बदबू और गंदगी में पैदा हो रहे मच्छरों की वजह से स्थानीय लोगों का घर के बार निकलना भी मुश्किल हो गया है। जब वह सुबह-शाम टहलने घर से बाहर निकलते हैं तो बदबू फैली रहती है। इसके अलावा वह घर की खिड़की भी नहीं खोल सकते। खिड़की खोलते ही मच्छरों का झुंड घर के अंदर घुस जाता है। ऐसे में स्थानीय लोगों में मच्छरजनित बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है।

    नाले को ढकने की भी चल रही है प्लानिंग

    डिफेंस कालोनी पार्क में खाेले गए नाले के चारों तरफ से टीन की चादर लगाकर सुरक्षा के लिहाज से बंद किया गया है। मगर ऊपर से नाला खुला होने के कारण उसमें से उठने वाली बदबू व गंदगी लोगों को परेशान कर रही है। ऐसे में स्थानीय लोगों ने नगर निगम अधिकारियों से इसे ढकने की मांग की है।

    डिफेंस कालोनी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मेजर रणजीत सिंह ने बताया कि इस संबंध में उनकी नगर निगम और जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ बातचीत हुई है। अधिकारियों का कहना है कि नाले को इस तरह से ढकने की योजना बनाई जा रही है, जिससे उसकी सफाई करने में कोई दिक्कत न आए और सफाई के बाद उसे वापस बंद कर दिया जाए।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में अवैध फैक्ट्रियों ने सड़कों को बनाया कूड़ाघर, फिर भी आंखें मूंदे बैठे हैं अधिकारी

    नगर निगम के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि निगम की कोशिश है कि बरसातों के कुछ ऐसी व्यवस्था की जाए, जिससे नाले की साफ सफाई भी हो सके और लोगों को गंदगी व बदबू से भी छुटकारा मिल जाए। इस पर मंथन चल रहा है।