Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली युवती के खिलाफ नगीना सांसद चंद्रशेखर ने दायर किया मानहानि का केस

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 08:27 PM (IST)

    नगीना से सांसद चंद्रशेखर ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली युवती के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया। चंद्रशेखर ने युवती पर सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया। उन्होंने कोर्ट से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके खिलाफ मौजूद अपमानजनक सामग्री को हटाने की मांग की। चंद्रशेखर ने यह भी आरोप लगाया कि युवती ने उनसे पैसे की मांग की थी।

    Hero Image
    यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली युवती के विरुद्ध सांसद चंद्रशेखर ने दायर किया मानहानि मुकदमा।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाने वाली युवती के खिलाफ नगीना से सांसद चंद्रशेखर ने दिल्ली हाई कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है। याचिका पर आज सुनवाई हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर ने आरोप लगाया है कि युवती इंटरनेट मीडिया सहित अन्य प्लेटफार्म पर उनकी छवि को बदनाम करने के साथ ही उनकी प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचाने का प्रयास कर रही है।

    सांसद होने के नाते उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा: चंद्रशेखर

    उन्होंने मुकदमे में कहा है कि एक सांसद होने के नाते उन्हें उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है। याचिका में उन्होंने कहा कि इंटरनेट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया स्वतंत्र है, लेकिन इसका उपयोग सम्मानपूर्वक, जिम्मेदारी से किया जाना चाहिए।

    चंद्रशेखर ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्मों के अनैतिक उपयोग को रोकने और अवरुद्ध करने के साथ ही उनके विरुद्ध सभी मीडिया पोस्ट तुरंत हटाने का निर्देश देने की अदालत से मांग की है। उन्होंने कहा कि प्लेटफार्म से वादी के विरुद्ध दुर्भावनापूर्ण सामग्री के आगे प्रसार को भी रोकने का निर्देश दिया जाए।

    युवती ने कॉलेज की फीस को लेकर किया था संपर्क: चंद्रशेखर

    चंद्रशेखर ने मुकदमे में आरोप लगाया कि युवती ने कभी कॉलेज की फीस तो कभी किसी अन्य कार्य के लिए उनसे संपर्क करने की कोशिश की और भारी रकम देने की मांग की थी। इस संबंध में उनकी पत्नी द्वारा युवती के खिलाफ शिकायत दी गई थी।