Delhi News: '22 नवंबर को लिया गया था धार्मिक स्थलों को तोड़ने का फैसला', CM आतिशी का दावा
CM Atishi आम आदमी पार्टी ने भाजपा और एलजी पर मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों को तोड़ने का आरोप लगाया है। पार्टी का दावा है कि राजनिवास दिल्ली सरकार की जिस धार्मिक समिति के मंदिर तोड़े जाने के किसी फैसले के नहीं होने का दावा कर रहा है उसी धार्मिक समिति ने गत 22 नवंबर को दिल्ली के कई मंदिरों और बौद्ध स्थलों को तोड़े जाने का फैसला लिया है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों को तोड़ने का फैसला लेने का आरोप लगाते हुए बुधवार को फिर भाजपा और एलजी पर फिर हमला बोला।
मुख्यमंत्री आतिशी (CM Atishi) ने प्रेसवार्ता कर दावा किया कि राजनिवास दिल्ली सरकार की जिस धार्मिक समिति के मंदिर तोड़े जाने के किसी फैसले के नहीं होने का दावा कर रहा है, उसी धार्मिक समिति ने गत 22 नवंबर को दिल्ली के कई मंदिरों और बौद्ध स्थलों को तोड़े जाने का फैसला लिया है।
सरकार दिल्ली के किसी धार्मिक स्थल को नहीं तोड़ने देगी-आतिशी
उन्होंने कहा कि इसकी फाइल एलजी (LG VK Saxena) के पास भेजी गई थी, जिस पर एलजी ने अनुमति भी दे दी है। आतिशी ने मांग की कि एलजी इस फैसले को तुरंत वापस लें। उनकी सरकार दिल्ली के किसी धार्मिक स्थल को नहीं तोड़ने देगी।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक धार्मिक समिति मंदिरों को स्थानांतरित और धार्मिक स्थल की तोड़फोड़ जैसे कामों को लेकर फैसला लेती है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर धार्मिक समिति का गठन हुआ था।
'पिछले साल से एलजी ने इसे कानून -व्यवस्था का बतया था मुद्दा'
यह समिति दिल्ली सरकार के गृह मंत्री के अधीन आती थी और पिछले साल तक जो भी धार्मिक समिति के फैसले होते थे, उन्हें पहले दिल्ली सरकार के गृह मंत्री के सामने रखा जाता था।
अगर गृह मंत्री उन फैसलों को मंजूरी दें तभी किसी मंदिर या धार्मिक स्थल की किसी भी प्रकार की कार्रवाई और तोड़फोड़ होती थी। लेकिन पिछले साल से एलजी ने इस मामले को कानून -व्यवस्था का मुद्दा बताकर अपने अंतर्गत ले लिया है। अब यह समिति प्रधान सचिव (गृह) की अध्यक्षता में काम कर रही है जो सीधे एलजी को रिपोर्ट कर रही है।
कहां-कहां हैं धार्मिक स्थल
सीएम आतिशी (CM Atishi) ने एक आदेश की कॉपी मीडिया को देते हुए कहा कि इसमें 26 ब्लाक वेस्ट पटेल, पॉकेट-एन दिलशाद गार्डन, बी-ब्लॉक सीमापुरी, गोकुलपुरी के मकान नंबर 395 के सामने मंदिर है।
न्यू उस्मानपुर फ्लैट्स के गेट नंबर-एक के पास तथा आंबेडकर पार्क बी-तीन ब्लॉक सुल्तानपुरी में हनुमान जी की मूर्ति। एक बौद्ध धर्म का स्थल आई ब्लॉक सुंदर नगरी में है। यहां पर बाबा साहब आंबेडकर की एक मूर्ति भी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।