Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजौरी गार्डन में पानी की टंकी में मिला शख्स का शव, मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं; जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 10:50 PM (IST)

    पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में पानी की टंकी में एक शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस को विशाल एनक्लेव के पास निगम के पुराने जोनल कार्यालय में शव की सूचना मिली। राजौरी गार्डन पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों कोणों से जांच कर रही है।

    Hero Image
    राजौरी गार्डन में पानी की टंकी में मिला शव, मौत का कारण नहीं स्पष्ट।

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। राजौरी गार्डन थाना क्षेत्र में पानी की एक टंकी में एक शव मिलने की घटना सामने आई है। व्यक्ति की मौत कैसे हुई, मामला आत्महत्या या हत्या का है, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस तमाम कोणों से मामले की जांच में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार विशाल एनक्लेव के पास निगम के पुराने जोनल कार्यालय में शुक्रवार दिन में करीब सवा तीन बजे एक पानी की टंकी में पुरुष का शव मिलने जानकारी मिली। सूचना मिलते ही नजदीक स्थित राजौरी गार्डन पुलिस थाना की टीम व फारेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम मौके पर पहुंची।

    अभी पुलिस शव का पहचान का प्रयास कर रही है। क्राइम टीम और एफएसएल द्वारा मौके का निरीक्षण करने के बाद शव को आगे की चिकित्सीय जांच के लिए डीडीयू अस्पताल के मोर्चरी भेज दिया गया। पुलिस ने इस मामले में एक प्राथमिकी किया है और आगे की जांच जारी है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में निर्माण स्थलों पर प्रदूषण नियंत्रण के नियम बदले, अब सेंसर और विंड ब्रेकर से नियंत्रित करनी होगी धूल