Delhi: उप शिक्षा निदेशकों के पद पर भर्ती में फर्जीवाड़े का आरोप, डीडीई कार्मिक विकास कालिया को किया गया कार्यमुक्त
दिल्ली शिक्षा निदेशालय में शिक्षा निदेशक (डीडीई) की कार्मिक शाखा में 20 वर्षों से कार्यरत विकास कालिया को कार्यमुक्त कर दिया गया है। दरअसल साल 2019 में उप शिक्षा निदेशकों के पद पर फर्जीवाड़े के आरोप लगे थे। इसकी जांच के लिए एक टीम गठित की गई थी। टीम ने 2022 में अपनी रिपोर्ट सौंपी थी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली शिक्षा निदेशालय में शिक्षा निदेशक (डीडीई) की कार्मिक शाखा में 20 वर्षों से कार्यरत विकास कालिया को डीडीई कार्मिक पद से कार्यमुक्त कर दिया गया है। साल 2019 में उप शिक्षा निदेशकों के पद पर हुई भर्ती में फर्जीवाड़े का मामला उठने के बाद यह कार्रवाई की गई है।
निदेशालय ने स्पष्ट किया कि विकास से सिर्फ कार्मिक विभाग का कार्यभार लिया गया है। निदेशालय ने यह कदम तब उठाया है, जब विकास के डीडीई पद पर चयन को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे थे। साल 2019 में यूपीएससी की अनुशंसा पर उप शिक्षा निदेशक के पद पर नियुक्त हुए विकास कालिया के दस्तावेजों में कमियों को लेकर अन्य उम्मीदवारों ने शिकायत की थी।
ये भी पढ़ें- Delhi Water Supply: दिल्ली के इन इलाकों में दो दिन नहीं आएगा पानी, लोगों को होगी भारी परेशानी
कमेटी ने जनवरी 2022 में सौंपी थी रिपोर्ट
आरोप था कि उप शिक्षा निदेशक के पद पर नियुक्ति पाने वाले चार उम्मीदवार ऐसे थे, जो न्यूनतम पात्रता को भी पूरा नहीं करते थे। इसके बाद तत्कालीन शिक्षा निदेशक ने साल 2019 में एक पांच सदस्यीय कमेटी गठित की। अतिरिक्त शिक्षा निदेशक (व्यावसायिक/मुकदमा) कमेटी के अध्यक्ष थे।
इसमें उप शिक्षा निदेशक (पश्चिमी बी), उप शिक्षा निदेशक (सचिवालय), उप शिक्षा निदेशक (सतर्कता), उप शिक्षा निदेशक (जीओसी) कमेटी के सदस्य थे। इस मामले की जांच कर कमेटी ने जनवरी 2022 में शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता को रिपोर्ट सौंपी थी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।