Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: अब DDA की छवि पर उठ रहे सवाल होंगे बंद, प्राधिकरण करने जा रहा ये काम

    By sanjeev Gupta Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 26 Apr 2025 08:23 AM (IST)

    दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) अपनी छवि सुधारने के लिए इंटरनेट मीडिया एजेंसी नियुक्त करने जा रहा है। एजेंसी एक्स फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर डीडीए की उपस्थिति बढ़ाएगी और डिजिटल संचार अभियानों का प्रबंधन करेगी। एजेंसी ब्रांड डीडीए बनाने के लिए प्रभावशाली लोगों के साथ जुड़कर रील बनाएगी और जनता के प्रश्नों और शिकायतों का समाधान करेगी। इससे डीडीए की ऑनलाइन उपस्थिति मजबूत होगी।

    Hero Image
    डीडीए अपनी छवि सुधारने के लिए इंटरनेट मीडिया एजेंसी नियुक्त करेगा। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। अपनी छवि सुधारने के उद्देश्य से दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) इंटरनेट मीडिया एजेंसी नियुक्त करने की योजना बना रहा है। यह एजेंसी एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर डीडीए की उपस्थिति बढ़ाएगी।

    डीडीए नियुक्त करेगी एजेंसी

    डीडीए के एक अधिकारी ने बताया कि एजेंसी डीडीए की सभी मौजूदा और भविष्य की इंटरनेट मीडिया गतिविधियों और डिजिटल संचार अभियानों का प्रबंधन करेगी।

    निविदा प्रस्ताव में विभिन्न प्लेटफार्मों पर इंटरनेट मीडिया प्रभावशाली लोगों के साथ जुड़कर और यहां तक ​​कि डीडीए की परियोजनाओं, आयोजनों, अन्य सार्वजनिक आउटरीच प्रयासों के बारे में रील बनाकर "ब्रांड डीडीए" बनाने की भी योजना है।

    उन्होंने कहा कि एजेंसी डीडीए के विभिन्न विभागों के साथ संपर्क करके इंटरनेट मीडिया हैंडल पर जनता के प्रश्नों और शिकायतों का नियमित रूप से समाधान करेगी।

    यह भी पढ़ें: Traffic Management Committee: दिल्ली में सुधरेगी ट्रैफिक व्यवस्था, सरकार ने किया ये बड़ा काम

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें