Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में घर का सपना होगा पूरा, 15 अगस्त से पहले DDA लाएगा प्रीमियम आवास योजना; ऐसे कर पाएंगे बुकिंग

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 06:07 PM (IST)

    दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) स्वतंत्रता दिवस से पहले एक प्रीमियम आवास योजना शुरू करने जा रहा है जिसे एलजी वीके सक्सेना ने मंजूरी दे दी है। इस योजना में लगभग 250 आवासीय फ्लैट और कार/स्कूटर गैरेज उपलब्ध कराए जाएंगे जो प्राइम लोकेशनों पर स्थित हैं। फ्लैटों की कीमत विभिन्न श्रेणियों में अलग-अलग है और ई-नीलामी के माध्यम से बुकिंग की जा सकती है।

    Hero Image
    दिल्ली में डीडीए की नई आवास योजना स्वतंत्रता दिवस से पहले मौका। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त से पहले दिल्ली में एक प्रीमियम आवास योजना लांच करने जा रहा है। राष्ट्रीय राजधानी की रियल एस्टेट क्षमता को बढ़ावा देने के अपने व्यापक दृष्टिकोण के अनुरूप डीडीए की इस आवास योजना को एलजी वीके सक्सेना ने प्राधिकरण की बैठक में हरी झंडी दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीडीए इस योजना के तहत लगभग 250 आवासीय फ्लैट और कार/स्कूटर गैरेज उपलब्ध कराएगा। दिल्ली स्थित प्राइम लोकेशनों पर स्थित ये आवासीय फ्लैट और कार/ स्कूटर गैरेज अगले माह से ही ई-नीलामी के माध्यम से बुक होने की संभावना है।

    इस पेशकश में वसंत कुंज, जसोला (पाकेट 9बी) और द्वारका (सेक्टर 19बी) में 39 एचआइजी, जहांगीरपुरी, नंद नगरी, द्वारका और पीतमपुरा में 48 एमआइजी और रोहिणी में 22 एलआइजी फ्लैट शामिल हैं। इसके अलावा, ईएचएस श्रेणी के तहत 66 फ्लैट पाकेट 9, नसीरपुर, द्वारका में स्थित हैं।

    जबकि दो एसएफएस श्रेणी-दो फ्लैट सेक्टर 18, रोहिणी और शालीमार बाग में पेश किए जाएंगे। इस योजना में पीतमपुरा में 16 कार गैरेज जबकि माल रोड व अशोक विहार में 51 स्कूटर गैरेज भी शामिल हैं, जो दिल्ली के कुछ सबसे प्रमुख इलाकों में आवास व पार्किंग दोनों के लिए व्यापक विकल्प प्रदान करते हैं।

    इस योजना के तहत पेश किए गए फ्लैटों की कीमत विभिन्न श्रेणियों में अलग-अलग है। एचआईजी फ्लैटों की आरक्षित कीमत 1.64 करोड़ से 2.54 करोड़ रुपये तक है। एमआईजी फ्लैटों की कीमत 60 लाख से 1.5 करोड़ तक है। एलआईजी फ्लैटों की आरक्षित कीमतें 39 लाख से 54 लाख तक हैं।

    एसएफएस श्रेणी-दोI फ्लैटों की कीमत 90 लाख से 1.07 करोड़ के बीच होने की उम्मीद है। ईएचएस फ्लैटों की कीमत 38.7 लाख है। कार/स्कूटर गैरेज की आरक्षित कीमतें प्रकार और स्थान के आधार पर 3.17 लाख से 43 लाख के बीच हैं।

    डीडीए अधिकारियों ने बताया कि यह योजना दिल्ली को उच्च-गुणवत्ता वाले शहरी बुनियादी ढांचे, समावेशी आवास विकल्पों और संतुलित वातावरण से सुसज्जित विश्व स्तरीय शहर में बदलने के डीडीए के निरंतर प्रयासों में एक और महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस योजना के सभी फ्लैट और गैरेज हाथोंहाथ बिक जाने की संभावना है।

    यह भी पढ़ें- CBSE ने एडमिट कार्ड नियम में किया बड़ा बदलाव, इस प्रक्रिया के बाद ही कर पाएंगे डाउनलोड

    comedy show banner
    comedy show banner