DDA प्रीमियम हाउसिंग स्कीम 2025 : दिल्ली के पॉश इलाकों में HIG, MIG और LIG श्रेणियों के फ्लैट्स लेने का मौका
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) 2025 में नई प्रीमियम हाउसिंग स्कीम लेकर आया है। वसंत कुंज द्वारका रोहिणी जैसे इलाकों में 311 फ्लैट्स ई-ऑक्शन से मिलेंगे। HIG MIG और LIG श्रेणियों के फ्लैट्स शामिल हैं। डीडीए की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। दिल्ली में घर लेने का यह एक सुनहरा अवसर है जहाँ प्राइम लोकेशन पर रेडी-टू-मूव फ्लैट्स उपलब्ध हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) अपनी नई प्रीमियम हाउसिंग स्कीम 2025 शुरू करने जा रहा है, जो दिल्ली के प्रमुख इलाकों में घर खरीदने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगी। इस योजना के तहत वसंत कुंज, द्वारका, रोहिणी, शालीमार बाग, जसोला जैसे प्रीमियम स्थानों पर 311 फ्लैट्स ई-ऑक्शन के माध्यम से उपलब्ध होंगे। यह स्कीम रेडी-टू-मूव फ्लैट्स सुविधा वाले हैं।
फ्लैट्स की श्रेणियां और कीमतें
इस योजना में HIG, MIG और LIG श्रेणियों के फ्लैट्स शामिल हैं। डीडीए की इस स्कीम में फ्लैट्स का आवंटन पूरी तरह ऑनलाइन ई-ऑक्शन के जरिए होगा। नीलामी को पूर्ण पारदर्शी रखने का दावा किया गया है। इसके लिए आवेदकों को डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
दिल्ली के दिल में आपका प्रीमियम एड्रेस
जहाँ लोकेशन भी प्राइम और ज़िन्दगी भी
डीडीए प्रीमियम हाउसिंग स्कीम 2025
ई-ऑक्शन के ज़रिये मिलेंगे 311 HIG,MIG,LIG फ्लैट्स
वसंत कुंज,द्वारका,रोहिणी,शालीमार बाग़,जसोला, और कई अन्य प्राइम लोकेशन्स पर उपलब्ध
स्कीम 26 अगस्त 2025 से आरंभ pic.twitter.com/lKzK2O7xUp
— Delhi Development Authority (@official_dda) August 22, 2025
दिल्ली के पॉश इलाकों में घर
यदि आप भी देश की राजधानी दिल्ली में अपना घर लेने की सोच रहे हैं तो यह अच्छा अवसर है। डीडीए ने अपने नए घर वसंत कुंज, द्वारका, जसोला, महिपालपुर, जहांगीरपुरी, पीतमपुरा, अशोकनगर सहित कई अन्य प्राइम लोकेशन में रेडी-टू-मूव फ्लैट्स खरीदारों को तुरंत शिफ्ट होने की सुविधा देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।