डीडीए ने तैयार की द्वारका में इस सेक्टर के विकास की योजना, 1,769 हेक्टेयर भूमि की गई चिह्नित
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने द्वारका सेक्टर 19 में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 1769 हेक्टेयर भूमि चिह्नित की है। पहले चरण में सर्वेक्षण किया जाएगा जिसके बाद सड़क और जल निकासी नेटवर्क बनाया जाएगा। डीडीए बाहरी दिल्ली के विकास पर जोर दे रहा है और द्वारका में खेल परिसरों के लिए 250 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने द्वारका सेक्टर 19 और उसके आसपास के गांवों में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 1,769 हेक्टेयर भूमि चिह्नित की है।
परियोजना के पहले चरण में क्षेत्र का सर्वेक्षण करने और बुनियादी ढांचे की वर्तमान स्थिति का आकलन करने के लिए एक फर्म को नियुक्त किया जाएगा। निष्कर्षों के आधार पर एक व्यापक सड़क और जल निकासी नेटवर्क विकसित किया जाएगा।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "इस क्षेत्र में कुछ काम पहले से ही चल रहा है। हमारी योजना पहचाने गए भूखंडों में पहले सड़क और जल निकासी नेटवर्क बनाने की है। भविष्य में विकास कार्य शुरू किए जा सकते हैं और इस संबंध में एक निविदा जारी की गई है।"
पिछले कुछ महीनों से डीडीए द्वारका और नरेला सहित बाहरी दिल्ली के क्षेत्रों के विकास पर जोर दे रहा है। अप्रैल में डीडीए खेल गतिविधियों के लिए घोषित अपने बजट में द्वारका में नए खेल परिसरों के निर्माण के लिए 250 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
द्वारका सेक्टर आठ उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन एलजी वीके सक्सेना द्वारा पहले ही किया जा चुका है। एक अन्य सुविधा सेक्टर-19 में बन रही है।
डीडीए ने ठेकेदार को निर्माण के दौरान धूल नियंत्रण प्रबंधन कार्यों के लिए सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया है। अधिकारियों ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में बार-बार आने वाली बाढ़ को ध्यान में रखते हुए, सड़क के किनारे उचित जल निकासी व्यवस्था व उचित बेल-माउथ बनाए रखना भी आवश्यक है।
सड़कों, नालियों और अतिथि गृहों के निर्माण सहित इस योजना को 3.2 करोड़ रुपये की लागत से छह महीने के भीतर पूरा किया जाएगा। योजना की पूर्णता रिपोर्ट भी छह महीने की समय सीमा के भीतर तैयार की जानी है।
डीडीए ने आसपास के तीन गांवों - अंबरहाई, बागडोला और मंगलापुरी - को भी ध्यान में रखा है, जहां विकास कार्य शुरू होगा। डीडीए ने द्वारका में एक पांच सितारा होटल और एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के निर्माण की योजना पहले ही बना ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।