Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DDA Flat Scheme: दिल्ली में अपना घर पाने का होगा सपना पूरा, बुकिंग शुरू; कुछ ही घंटों में बिक गए 600 फ्लैट्स

    Updated: Thu, 14 Nov 2024 10:58 PM (IST)

    DDA Flat Scheme 2024 राजधानी दिल्ली में अपना घर का सपना देखने वाले लोगों के लिए खुशखबर है। DDA एक बार फिर फ्लैट खरीदने का मौका दे रहा है। डीडीए ने सस्ता घर आवासीय योजना निकाली है। इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। खबर के माध्यम से पढ़ें कि आप अपने सपनों का घर कितने रुपये में खरीद सकते हैं।

    Hero Image
    सस्ता घर आवास योजना के दूसरे चरण में डीडीए ने पेश किए 2600 से अधिक फ्लैट। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। DDA Housing Schemes: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने बृहस्पतिवार को 2024 सस्ता घर आवास योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की। इसमें नरेला, रोहिणी, मंगलापुरी (द्वारका), सिरसपुर और लोकनायकपुरम सहित विभिन्न स्थानों पर 2,600 से अधिक किफायती फ्लैटों की पेशकश की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीडीए (DDA Flats) के मुताबिक इस योजना को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। पहले दिन कुछ ही घंटों में 600 से अधिक फ्लैट बिक गए। अकेले मंगलापुरी (द्वारका) में, सभी 191 ईडब्ल्यूएस फ्लैट पहले कुछ घंटों में बिक गए। इसमें कहा गया है कि रोहिणी में फ्लैट भी तेजी से बिक रहे हैं।

    जबकि नरेला में 200 से अधिक ईडब्ल्यूएस फ्लैट पहले ही बेचे जा चुके हैं। डीडीए के मुताबिक यह पहल दिल्ली में किफायती आवास की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए डीडीए का एक मजबूत कदम है।

    हाथ से न जाने दें ऐसा सुनहरा मौका

    बता दें कि दूसरे चरण की बुकिंग 14 नवंबर से शुरू हो गई है। इस मौके को हाथ से न जाने दें क्योंकि दिल्ली में बहुत सस्ता फ्लैट मिल रहा है। वहीं, इस पहल का मुख्य उद्देश्य लोगों द्वारा सस्ते आवास की बढ़ती मांग को पूरा करना है। ताकि अधिक से अधिक लोगों को अपने सपनों का घर मिल सके।

    किन जगहों पर मिलेंगे फ्लैट

    डीडीए सस्ता घर आवासीय योजना के तहत रोहिणी सेक्टर 34 और 35 में 250 से अधिक एनआईजी फ्लैट आकर्षक कीमत सिर्फ 12 लाख रुपये से 14.50 लाख रुपये रखी गई। आप यहां फ्लैट खरीदने के लिए बुकिंग करा सकते हैं।

    द्वारका (मंगलापुरी) में 180 फ्लैट उपलब्ध

    डीडीए के मुताबिक द्वारका (मंगलापुरी) में करीब 180 ईडब्ल्यूएस फ्लैट मौजूद हैं।। इन फ्लैटों की कीमत 32 लाख रुपये से 35 लाख रुपये तक रखी गई है। इन फ्लैटों की बुकिंग के लिए आज से ही आवेदन किया जा सका है।

    नरेला में 1800 से ज्यादा फ्लैट

    नरेला सेक्टर ए1 और ए4 में सबसे ज्यादा 1800 से अधिक ईडब्ल्यूएस फ्लैट बने हैं। यहां पर इन फ्लैटों की कीमत 18 लाख से 20 लाख रुपये तय की गई है। इस आकर्षक कीमत पर फ्लैट खरीदने के लिए आप आज से ही बुकिंग कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Delhi Pollution: प्रदूषण के कारण अगले आदेश तक प्राइमरी स्कूल की कक्षाएं ऑनलाइन, दिल्ली मेट्रो ने भी किया अहम एलान

    यह भी पढ़ें: Delhi Vehicle Ban: दिल्ली में करीब पांच लाख गाड़ियों पर लगा प्रतिबंध, झेलनी पड़ेगी परेशानी; जुर्माना भी लगेगा

    comedy show banner
    comedy show banner