Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DDA की जमीन पर माफियाओं का कब्जा, कहीं चल रहा है सट्टा तो कहीं बन गई अवैध पार्किंग

    Updated: Sat, 24 Aug 2024 02:22 PM (IST)

    DDA News राजधानी दिल्ली में क्या डीडीए अपनी जमीन की नहीं कर पा रहा है? ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि माफिया इसका फायदा उठा रहे हैं। कहीं पर अवैध निर ...और पढ़ें

    Hero Image
    Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतर जमीन डीडीए के पास। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतर जमीन डीडीए के पास है। यमुनापार में डीडीए की जमीनों पर माफिया कब्जा कर राज कर रहे हैं। डीडीए की किसी जमीन पर दिल्ली पुलिस की नाक के नीचे खुलेआम सट्टा चल रहा है तो कहीं पर लोग झुग्गी बसाकर रह रहे हैं। अवैध पार्किंग, ई-रिक्शा चार्जिंग, दूध की डेरियां चल रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई वरिष्ठ अधिकारियों ने साधी चुप्पी

    आरोप है कि कब्जा व अतिक्रमण करवाने में डीडीए (DDA News) के अधिकारी खुद शामिल है, अतिक्रमण की एवेज में मोटी रकम वसूल रहे हैं। कई वरिष्ठ अधिकारियों से इसपर जवाब मांगा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली और नाम छापने से मना किया।

    यह कहा कि दिल्ली (Delhi News) के एलजी वीके सक्सेना (LG VK Saxena) ने ड्रोन सर्वे में लापरवाही के आरोप में भूमि प्रबंधन आयुक्त विक्रम सिंह को हटाकर उनके मूल कैडर भेज दिया है। ऐसे में उनका डीडीए के किसी मामले पर बोलना ठीक नहीं है। इतना कहा कि डीडीए समय-समय पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करता है।

    सरकारी जमीन पर खेला जाता है सट्टा

    मंडावली में सद्भावना अपार्टमेंट के सामने डीडीए की जमीन है। यहां के स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सरकारी जमीन पर झुग्गी है। यहां धड़ल्ले से सट्टा खेला जाता है। मोहल्ले के अधिकतर लोगों को यह बात मालूम है। सवाल उठाया कि क्या जिस विभाग की जमीन है उसको ही नहीं पता होगा कि उसकी जमीन पर क्या हो रहा है।

    मंडावली थाने की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए कि पुलिस को भी सबकुछ पता है, लेकिन कार्रवाई नहीं होती है। यह मामला एसडीएम के नेतृत्व में बनी एसटीएफ की बैठक में भी कभी नहीं उठा, क्या विभाग तभी कार्रवाई करेंगे जब लोग शिकायतें लेकर उनके कार्यालयों के चक्कर काटेंगे।

    कड़कड़डूमा गांव में भी दबंगों ने डीडीए की घेरी जमीन

    रिहायशी क्षेत्रों में डेरी चलाने पर प्रतिबंध है। लेकिन दल्लूपुरा गांव, न्यू उस्मानपुर, खिचड़ीपुर समेत अन्य क्षेत्र में डीडीए की भूमि पर ही डेरियां चल रही हैं। मंडावली और गाजीपुर में कबाड़ियों ने कब्जा किया हुआ है।

    कड़कड़ी मोड स्थित कैलाश अस्पताल के पीछे भवन निर्माण सामग्री का कारोबार करने वाले ने कब्जा किया हुआ है। कड़कड़डूमा गांव में भी दबंगों ने डीडीए की जमीन घेरी हुई है। यहां लोग रहने के साथ ई-रिक्शा चार्जिंग, पार्किंग चला रहे हैं। गौतमपुरी, हर्ष विहार में भी डीडीए की जमीन को लोगों ने घेर रखा है।

    यह भी पढ़ें: Delhi News: मथुरा रोड पर सड़क पार करने वालों को जल्द मिलेगी राहत, फुटओवर ब्रिज में एस्केलेटर और लिफ्ट होगी चालू