Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: मथुरा रोड पर सड़क पार करने वालों को जल्द मिलेगी राहत, फुटओवर ब्रिज में एस्केलेटर और लिफ्ट होगी चालू

    Updated: Sat, 24 Aug 2024 11:40 AM (IST)

    मथुरा रोड पर प्रगति मैदान के पास दो फुटओवर ब्रिज में एस्केलेटर और एक में लिफ्ट चालू होने जा रही है। इससे लोगों को सड़क पार करने में काफी राहत मिलेगी। अभी सीधे सड़क पार करने से कई बार लोगों की जान को खतरा हो जाता है। दिल्ली सरकार ने सभी फुटओवर ब्रिज में लिफ्ट या एस्केलेटर लगाने का फैसला लिया है।

    Hero Image
    फुटओवर ब्रिज में एस्केलेटर और लिफ्ट चलने से सड़क पार करना होगा आसान। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मथुरा रोड पर प्रगति मैदान के आसपास सड़क पार करने वालों को जल्द राहत मिल सकेगी। इस क्षेत्र में दो फुटओवर ब्रिज में एस्केलेटर और एक में लिफ्ट चालू होने जा रही है। इससे लोगों को सड़क पार करने में काफी राहत मिल सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी सीधे सड़क पार करते हैं लोग

    कुछ साल पहले दिल्ली सरकार के योजना विभाग द्वारा कराए गए सर्वे में यह बात सामने आ चुकी है कि चढ़ने के कारण लगने वाले समय और थकावट हो जाने से बहुत से लोग फुटओवर ब्रिज पर नहीं चढ़ते हैं और सीधे सड़क पार करते हैं।

    तेज रफ्तार वाहनों के बीच से गुजरने पर कई बार उनके जीवन को खतरा हो जाता है तो ऐसा किए जाने से वाहनों के ब्रेक भी लगते हैं। दिल्ली सरकार ने सभी फुटओवर ब्रिज में लिफ्ट या एस्केलेटर लगाए जाने का फैसला लिया है।

    तीन फुटओवर ब्रिज में लगेंगी लिफ्ट 

    इसी क्रम में मथुरा रोड पर नए बने तीन फुटओवर ब्रिज में लिफ्ट या एस्केलेटर लगाए जाने का फैसला लिया गया है। इसके तहत काका नगर व प्रगति मैदान के गेट नंबर छह के पास नए बने फुटओवर ब्रिज में एस्केलेटर लगाए जाने का काम छह महीने पहले शुरू किया गया था। काम चल ही रहा था कि इसी बीच चोर इन दोनों फुटओवर ब्रिज से उस पैनल को ही चोरी कर ले गए, जिससे एस्केलेटर चलाया जाना था।

    पीडब्ल्यूडी ने बताया कि इस योजना पर काम कर रही जॉनसन कंपनी ने पैनल फिर से मंगा लिए हैं और काम शुरू कर दिया गया है। दोनों फुटओवर ब्रिज के एस्केलेटर एक से डेढ़ माह में शुरू कर दिए जाएंगे। वहीं सुप्रीम कोर्ट पर नए बने फुटओेवर ब्रिज की लिफ्ट भी जल्द शुरू कर दी जाएगी।

    इसी तरह इसी मार्ग पर मटकापीर पर 2010 में बने फुटओवर ब्रिज की खराब हो चुकी लिफ्ट भी अगले कुछ माह में बदल दी जाएगी। इसके लिए भी काम चल रहा है।