दिल्ली में घर पाने का सपना होगा सच, फ्लैटों की खरीद पर विशेष छूट योजना लाएगा DDA; पढ़ें डिटेल्स
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) सरकारी विभागों के लिए फ्लैटों की थोक खरीद पर विशेष छूट योजना ला रहा है। इस योजना में न्यूनतम 10 फ्लैट खरीदने पर अपना घर आवास योजना-2025 के तहत छूट मिलेगी जैसे कि नरेला के फ्लैटों पर 25% तक की छूट। नरेला में फ्लैटों की बिक्री कम होने के कारण यह कदम उठाया जा रहा है हालांकि वहां सुविधाओं को बेहतर बनाने के प्रयास जारी हैं।

संजीव गुप्ता, नई दिल्ली। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) केंद्र एवं राज्य सरकार के विभागों, संगठनों, उपक्रमों, स्वायत्त निकायों और सरकारी विश्वविद्यालयों द्वारा फ्लैटों की थोक खरीद के लिए विशेष छूट योजना लाने जा रहा है।
इस योजना के अनुसार न्यूनतम 10 फ्लैट खरीदने वाली सरकारी एजेंसियां और विश्वविद्यालय डीडीए की अपना घर आवास योजना- 2025 के तहत वर्तमान में आम जन को दी जा रही छूट के पात्र होंगे। इसका अर्थ यह कि इन्हें भी नरेला में बने एलआइजी फ्लैटों पर 25 एवं एमआइजी, एचआइजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैटों पर 15 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
गौरतलब है कि हरियाणा बार्डर से सटे नरेला उप नगर में बने हजारों फ्लैट डीडीए के लिए ही जी का जंजाल बन गए हैं। परिवहन व्यवस्था के अभाव, पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था न होने और मध्य दिल्ली से दूरी अधिक होने के चलते डीडीए के यह फ्लैट बिकने में नहीं आ रहे। हालांकि एलजी वीके सक्सेना यहां पुलिस चौंकी बनाने, डीटीसी के कई नए रूट शुरू करने और बेहतर जल व्यवस्था के लिए निर्देश जारी कर चुके हैं।
दिल्ली मेट्रो को यहां तक मेट्रो के विस्तार के लिए करोड़ों रुपया देने के साथ साथ नरेला में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाने की दिशा में भी काम चल रहा है। इसके अलावा भविष्य में नरेला एजुकेशन हब भी हाेगा। बावजूद इसके स्थिति में अभी भी बहुत सुधार नहीं हुआ है।
इसीलिए अपना घर आवास योजना 2025 के तहत आम जनता को ताे डीडीए इन फ्लैटों की खरीद पर छूट दे ही रहा है, अब सरकारी संस्थानों को भी इस छूट का लाभ देने की तैयारी कर ली गई है। हाल ही में एलजी सक्सेना की अध्यक्षता में हुई डीडीए बोर्ड की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी भी मिल गई है। अब विभाग इससे जुड़े नियम एवं शर्तों को अंतिम रूप देने में जुटा है।
डीडीए के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि विशेष छूट योजना में सरकारी विभागों को कम से कम 10 फ्लैट खरीदने होंगे। तभी उन्हें छूट मिल पाएगी। उन्होंने यह भी बताया नरेला से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। आने वाले समय में यहां भी कमोबेश सभी सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि विशेष छूट योजना के असर से काफी फ्लैट बिक सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।