Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DDA Housing Scheme: दिल्ली में खरीदें सस्ता घर, अगस्त में लॉन्च होगी डीडीए की 13000 फ्लैटों की स्कीम

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jul 2022 10:30 AM (IST)

    DDA Housing Scheme 2022 केंद्रीय शहरी एवं विकास मंत्रालय की मंजूरी के बाद दिल्ली विकास प्राधिकरण अगस्त महीने में 13000 फ्लैटों की योजना लॉन्च करने जा रहा है। इसके तहत कोई भी सिर्फ आवेदन करके फ्लैट हासिल कर सकेगा।

    Hero Image
    DDA Housing Scheme: दिल्ली में सस्ता घर पाने का मौका, अगस्त में लॉन्च होगी डीडीए की 13000 फ्लैटों की स्कीम

    ​​​नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। DDA Housing Scheme 2022: देश की राजधानी दिल्ली में अपने सपनों का आशियाना बनाने की चाहत हर किसी को होती है। किसी की मुराद पूरी होती है तो किसी का सपना अधूरा ही रह जाता है। लोगों की इसी मुराद और उनके सपने को पूरा करने के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) समय-समय पर लोगों की फ्लैट की मांग को देखते हुए आवासीय स्कीम भी लॉन्च करता रहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी दिल्ली डीडीए फ्लैट खरीदना चाहते हैं तो यह मौका जल्द ही आपको मिलने वाला है, क्योंकि डीडीए अपनी एक नई आवासीय योजना को लॉन्च करने की तैयारी में जुट गया है। बताया जा रहा है कि इस नई आवासीय योजना में 13,000 फ्लैट शामिल किए जाएंगे। इनमें ज्यादातर फ्लैट पुराने स्कीम में नहीं बिकने वाले हैं, जिन्हें इस योजना में शामिल किया जाएगा। इनकी कीमत 10 लाख से लेकर 30 तक है। वहीं, महंगे फ्लैट में भी शामिल हैं, जिनकी कीमत 50 लाख रुपये से भी पार है।

    अगस्त में लॉन्च हो सकती है 13,000 प्लैटों की आवासीय योजना

    बार-बार फ्लॉप हो रही आवासीय योजनाओं के बावजूद दिल्ली विकास प्राधिकरण अब नई तैयारी में जुट गया है। अगस्त महीने में डीडीए नई आवासीय योजना लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें 13000 के आसपास फ्लैट होंगे। इन फ्लैटों में ऐसे आवासीय शामिल हैं, जो पिछले कई योजनाओं में बिकने से रह गए थे। केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले केंद्रीय शहरी एवं विकास मंत्रालय की मंजूरी के बाद इन्हें बेचने की तैयारी शुरू हो गई है।

    पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर लॉन्च होगी योजना

    दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) अगस्त में पहले आओ, पहले पाओ... आधार पर अपनी नई आवासीय नीति के तहत 13,000 फ्लैट लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहा है। इसमें करीब 13,000 फ्लैट हैं जो पिछली विभिन्न योजनाओं में आवंटियों द्वारा लौटा दिए गए थे। अब केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने डीडीए के प्रस्ताव पर सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है। 

    सप्ताह भर में नई नीति के नियम भी हो जाएंगे तैयार

    संबंधित अधिकारियों के मुताबिक, 13,000 फ्लैटों की स्कीम को लेकर दिल्ली विकास प्राधिकरण उत्साहित है। दरअसल, इसके लिए आवेदन तो किया जाएगा, लेकिन ड्रा जैसी प्रक्रिया नहीं होगी। ऐसे में डीडीए का मानना है कि लोग आसानी होने के चलते इस योजना में जरूर शामिल होंगे।

    डीडीए की इस आवासीय स्कीम में कोई भी व्यक्ति, संस्था, सरकार अथवा एनजीओ बिना ड्रा के सीधे खरीद  फ्लैट सकेंगे। इसके लिए भी 'पहले आओ, पहले पाओ' ही आधार होगा।