दिल्ली में फ्लैट की मची लूट, बुकिंग खुलते ही एक घंटे में बिक गए DDA के सभी घर; आपके पास भी है यह मौका
दिल्ली विकास प्राधिकरण की अपना घर आवास योजना में बुकिंग खुलने के एक घंटे में ही 152 फ्लैट बुक हो गए जिससे 100 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद है। डीडीए ने पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर ये फ्लैट पेश किए थे जिनमें MIG और EWS फ्लैट शामिल हैं। योजना को तीन महीने के लिए बढ़ाया गया है और डीडीए सुलभ आवास प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की 'अपना घर आवास योजना' में शामिल सभी 152 फ्लैट शुक्रवार को उनकी बुकिंग खुलने के एक घंटे के भीतर ही बुक हो गए। डीडीए अधिकारियों ने इससे 100 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद जताई है।
गौरतलब है कि डीडीए ने पहले आओ-पहले पाओ आधार पर 152 अतिरिक्त फ्लैटों की पेशकश की थी। इनमें लोक नायक पुरम, ब्लाक डी में 76 मध्यम आय वर्ग (एमआईजी) फ्लैट और नरेला के सेक्टर ए1-ए4, ब्लाक जी में 76 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के फ्लैट शामिल हैं।
डीडीए अधिकारियों ने बताया, "शुक्रवार दोपहर 12 बजे इस योजना की बुकिंग खुली तो जनता से खासा अच्छा रिस्पांस मिला। सभी फ्लैट एक घंटे के भीतर बुक हो गए। किफायती आवास की निरंतर सार्वजनिक मांग को देखते हुए डीडीए ने योजना को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है। अब यह योजना 26 नवंबर, 2025 तक चालू है।"
डीडीए के अनुसार, दिल्ली में विभिन्न श्रेणियों और स्थानों में रेडी-टू-मूव फ्लैट बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं। इनमें नरेला में एलआईजी, एमआईजी, एचआईजी फ्लैट और लोकनायकपुरम व सिरसपुर में एलआईजी फ्लैट शामिल हैं।
डीडीए के अधिकारियों ने यह भी बताया कि "लोक नायक पुरम और नरेला में फ्लैटों को 2023 से कई योजनाओं के तहत बार-बार पेश किया गया। लेकिन इनकी बिक्री नहीं हो पाई। तब एलजी वीके सक्सेना की प्रत्यक्ष देखरेख में इसकी वजह पता कर उनमें सुधार किया गया। खरीदारों की हर शिकायत दूर की गई और विपणन रणनीतियों भी बेहतर की गई।"
अधिकारियों ने इस पर प्रसन्नता भी जताई है कि जनता का भरोसा फिर से डीडीए पर जम रहा है। ऐसे में डीडीए भी पारदर्शी और पूरी तरह ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवास की सुलभता बढ़ाने व गृह स्वामित्व को आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।