Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    DDA Flats Booking: डीडीए के 1BHK फ्लैट के लिए कितनी ढीली करनी पड़ेगी जेब? कीमतों की लिस्ट देखकर ही करें अप्लाई

    By Abhi MalviyaEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Sat, 01 Jul 2023 06:59 PM (IST)

    दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने 30 जून से आवासीय योजना का चौथा चरण शुरू कर दिया है। पुरानी योजना में बिकने के बाद यह फ्लैट्स बच गए थे जिनका रजिस्ट्रेश ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    DDA Flats की कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान। (फोटो- जागरण ग्राफिक्स)

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने 30 जून से आवासीय योजना का चौथा चरण शुरू कर दिया है। पुरानी योजना में बिकने के बाद यह फ्लैट्स बच गए थे, जिनका रजिस्ट्रेशन अब शुरू किया गया है। यह फ्लैट्स 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर अलॉट हो रहे हैं। इन के रजिस्ट्रेशन 10 जुलाई तक हो सकेंगे। डीडीए ने 1BHK, 2BHK और 3 BHK फ्लैट्स अलॉट कर रही है।     

    1 BHK फ्लै्टस की इतनी है कीमत

    इस योजना के लिए डीडीए के कुल 5383 फ्लैट्स है, जो 1 BHK फ्लैट्स है। ये फ्लैट्स दिल्ली के नरेला, रोहिणी सिरसपुर और लोकनायकपुर में स्थित है।  

    • नरेला में 35.5 और 46.71 से 54.08 वर्ग मीटर के फ्लैट्स हैं, जिनकी कीमत 10.92 से 12.54 लाख रुपये है। 
    • लोकनायकपुर में 42 से44.46 वर्ग मीटर के फ्लैट्स है, जिनकी कीमत 26.98 से 28.47 लाख रुपये है।
    • सिरसपुर में 35.76 से 36.39 वर्ग मीटर के फ्लैट्स हैं, जिनकी कीमत 17.41 लाख  से 17.71 लाख रुपये हैं।
    • रोहिणी में 33.29 से 33.854 वर्ग मीटर के फ्लैट्स है। इन फ्लैट्स की कीमत 14.1 लाख  से 14.24 लाख रुपये तक है। 
    • नरेला में 49.9 वर्ग मीटर और 33.251 से 33.851 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल के भी फ्लैट्स है। इन फ्लैट्स की कीमत 23.19 लाख और 13.69 से 13.93 लाख रुपये तक है। 

    2 BHK फ्लैट्स के लिए कितनी ढिली करनी पड़ेगी जेब?

    डीडीए के पास इस योजना के लिए कुल 199 2-BHK फ्लैट्स है। ये फ्लैट्स दिल्ली के द्वारका और नरेला में हैं। ये 2 BHK फ्लैट्स 119.44 से 129.98 वर्ग मीटर के हैं। इन फ्लैट्स की कीमत एक करोड़ 23 लाख रुपये से लेकर एक करोड़ 33 लाख रुपये की कीमत के हैं। वहीं, नरेला के 2 BHK फ्लैट्स की कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। 

    हैरान करने वाली है 3 BHK फ्लैट्स की कीमत 

    डीडीए के पास इस योजना के लिए कुल 41 तीन BHK फ्लैट है। ये फ्लैट्स जसोला में बने हुए हैं। ये थ्री BHK फ्लैट्स 162.41 से 177.26 वर्ग मीटर के हैं। इन फ्लैट्स की कीमत 2 करोड़ आठ लाख चालीस हजार से लेकर दो करोड़ 18 लाख तक है। 

    रिपोर्ट इनपुट- संजीव