Bulldozer Action: दिल्ली के इस फेमस मंदिर में चौथे दिन भी गरजा बुलडोजर, मौके पर तैनात रहा भारी पुलिस बल
पूर्वी दिल्ली के प्रियदर्शनी विहार में डीडीए ने अवैध लक्ष्मी नारायण मंदिर को चौथे दिन भी तोड़ा। मंदिर का निर्माण मजबूत होने के कारण डीडीए को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय महिलाओं का विरोध जारी है। डीडीए का कहना है कि दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर यह MCD एक्शन लिया जा रहा है क्योंकि मंदिर अवैध रूप से डीडीए की जमीन पर बना था।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली में प्रियदर्शनी विहार में अवैध रूप से बने लक्ष्मी नारायण मंदिर को डीडीए ने चौथे दिन भी तोड़ा। मंदिर का भवन मजबूत बने होने से डीडीए को तोड़ने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय महिलाओं का विरोध भी जारी है।
हनुमान चालीसा का पाठ पढ़कर विरोध किया
वहीं, मंगलवार को भी महिलाओं ने मंदिर के दरवाजे के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ पढ़कर विरोध दर्ज करवाया। डीडीए का कहना है कि दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश डीडीए की जमीन पर अवैध रूप से बने मंदिर को तोड़ा जा रहा है। मंदिर पिछले 10 वर्षों से सील था। वहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब मंदिर बन रहा है था, तब क्या डीडीए ने अपनी आंखे बंद की हुई थी।
डीडीए आठ मई से मंदिर को तोड़ने की कार्रवाई कर रहा है। रविवार व सोमवार को छुट्टी की वजह से डीडीए ने कार्रवाई नहीं की। दो बुलडोजर की सहायता से मंदिर को तोड़ा जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: गाजियाबाद में 50 बीघा जमीन पर जमकर गरजा बुलडोजर, चंद घंटों में ध्वस्त किए आशियाने
डीडीए का कहना है मंदिर का भवन मजबूत बना होने के साथ ही आसपास मकान बने हुए हैं। इस वजह से हल्की गति से मंदिर को तोड़ा जा रहा है। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए चौथे दिन भी पुलिस व अर्धसैनिक बल मौके पर तैनात रहा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।