Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! DDA की अपना घर आवास योजना की आखिरी तारीख बढ़ी, 152 फ्लैट और जोड़े गए; डिस्काउंट भी मिलेगा

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 10:02 PM (IST)

    दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने अपना घर आवास योजना की अंतिम तिथि तीन महीने बढ़ाई अब 26 नवंबर तक। योजना में 152 और फ्लैट जोड़े गए हैं जो लोकनायक पुरम और नरेला में हैं। सभी फ्लैटों पर 15% की छूट मिलेगी बुकिंग 5 सितंबर से शुरू होगी। यह योजना अफोर्डेबल घरों की बढ़ती मांग को देखते हुए लाई गई है। फ्लैट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेंगे।

    Hero Image
    अपना घर आवास योजना की अंतिम तिथि तीन माह के लिए बढ़ी।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने अपना घर आवास योजना की अंतिम तिथि तीन महीने के लिए बढ़ा दी है। साथ ही इस योजना में 152 फ्लैट और जोडे़ जा रहे हैं। यह फ्लैट लाकनायक पुरम और नरेला में हैं। सभी फ्लैटों पर 15 प्रतिशत डिस्काउंट भी मिलेगा। नए जुडे़ 152 फ्लैटों की बुकिंग पांच सितंबर से शुरू होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीडीए ने 26 अगस्त को प्रीमियम आवासीय योजना शुरू की थी। इसी दिन अपना घर आवास योजना-2025 का अंतिम दिन था। लेकिन काफी लोग इस योजना को जारी रखने की मांग कर रहे थे। इस पर डीडीए ने इस योजना की समयावधि तीन महीने के लिए बढ़ा दी है।

    अब यह योजना 26 नवंबर तक जारी रहेगी। अफोर्डेबल घरों की बढ़ती मांग को देखते हुए इस योजना में और फ्लैट भी जोड़ दिए गए हैं। यह फ्लैट खरीदने से पहले लोग इन फ्लैटों का निरीक्षण कर सकते हैं।

    इन नए फ्लैटों की बुकिंग पांच सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। योजना की सभी शर्ते पुरानी हैं। यह फ्लैट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध होंगे। यानी इस योजना में लोग अपनी पसंद का फ्लोर, फ्लैट आदि चुन सकते हैं।

    कहां कहां है फ्लैट

    एमआईजी के 76 फ्लैट लोकनायकपुरम के डी ब्लाक में उतारे गए हैं। इनका एरिया 134.25 से 140.45 वर्ग मीटर तक है। वहीं इनकी अनुमानित लागत कीमत 1.17 करोड़ से 1.22 करोड़ तक है। 15 प्रतिशत छूट के बाद यह फ्लैट लोगों को करीब एक करोड़ से 1.04 करोड़ तक में मिलेंगे।

    वहीं ईडब्ल्यूएस के 76 फ्लैट नरेला पाकेट 14 के सेक्टर-ए1-ए4 (ब्लाक जी) में उतारे गए हैं। इन फ्लैटों का एरिया 61.25 से 61.73 वर्ग मीटर है। जबकि इनकी कीमत 31.52 लाख से 31.76 लाख तक है। पंद्रह प्रतिशत छूट के बाद लोगों को यह फ्लैट 26.95 से 27.15 लाख तक में पड़ेंगे। डीडीए के अनुसार इस अनुमानित कीमत में पानी के कनेक्शन का चार्ज शामिल नहीं है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में अगले सात दिन तक जारी रहेगा बारिश का दौर! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट