Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE 12th Result: गौतमबुद्ध नगर में बेटियों ने मारी बाजी, छात्रों से 8.62 प्रतिशत अधिक रहा परिणाम

    Updated: Mon, 13 May 2024 04:37 PM (IST)

    गौतमबुद्ध नगर में 19339 छात्रों ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा दी। इसमें से 16936 छात्र सफल रहे। 8309 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई। इसमें से 7685 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं जबकि 11030 छात्र शामिल हुए थे। इसमें 9251 छात्र सफल रहे। जिले के ओवर परिणाम में भी 0.79 प्रतिशत का सुधार हुआ है। बीते वर्ष जिले का परिणाम 86.78 परिशत रहा था।

    Hero Image
    गौतमबुद्ध नगर में बेटियों ने मारी बाजी, छात्रों से 8.62 प्रतिशत अधिक रहा परिणाम।

    जागरण संवाददाता, नोएडा। सीबीएसई 12वीं के परिणामों में गौतमबुद्ध नगर में छात्रों को दबदबा रहा है। छात्रों की तुलना में 8.62 प्रतिशत अधिक छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। जिले में 87.57 प्रतिशत छात्रों ने 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसमें छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.49 और छात्रों 83.87 प्रतिशत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में 19,339 छात्रों ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा दी। इसमें से 16,936 छात्र सफल रहे। 8309 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई। इसमें से 7685 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं, जबकि 11030 छात्र शामिल हुए थे। इसमें 9251 छात्र सफल रहे।

    जिले के ओवरऑल परिणाम में भी हुआ सुधार

    जिले के ओवर परिणाम में भी 0.79 प्रतिशत का सुधार हुआ है। बीते वर्ष जिले का परिणाम 86.78 परिशत रहा था। बीते वर्ष जिले के परिणाम में 4.75 प्रतिशत की कमी आई थी। 2022 में जिले का परिणाम 91.53 प्रतिशत रहा था।

    ये भी पढ़ें- 2020 से जेल में बंद उमर खालिद को मिलेगी जमानत? दिल्ली की अदालत ने उनकी याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा