Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2020 से जेल में बंद उमर खालिद को मिलेगी जमानत? दिल्ली की अदालत ने उनकी याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा

    Updated: Mon, 13 May 2024 03:56 PM (IST)

    कड़कड़डूमा कोर्ट ने 2020 के दिल्ली दंगों के मामले में उमर खालिद की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। उमर खालिद ने देरी और अन्य आरोपी व्यक्तियों के साथ समानता के आधार पर नियमित जमानत की मांग की है। वह यूएपीए के तहत एक मामले में सितंबर 2020 से हिरासत में हैं। दिल्ली पुलिस ने याचिका का विरोध करते हुए इसे तुच्छ और निराधार बताया है।

    Hero Image
    दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत ने उमर खालिद की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा।

    एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में साल 2020 में हुए दंगों की साजिश रचने के आरोप में यूएपीए व अन्य धाराओं में जेल में बंद जेएनयू के पूर्व छात्र और सामाजिक कार्यकर्ता उमर खालिद की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उमर खालिद ने देरी और अन्य आरोपी व्यक्तियों के साथ समानता के आधार पर नियमित जमानत की मांग की है। वह यूएपीए के तहत एक मामले में सितंबर 2020 से हिरासत में हैं। दिल्ली पुलिस ने याचिका का विरोध करते हुए इसे तुच्छ और निराधार बताया है।

    सुप्रीम कोर्ट से ले चुके थे याचिका वापस

    बता दें, इससे पहले उमर खालिद ने सुप्रीम कोर्ट से 14 फरवरी को अपनी जमानत याचिका वापस ले ली थी। उमर की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने बताया था कि यह याचिका इसलिए वापस ली जा रही है क्योंकि कुछ परिस्थितियां बदली हैं और अब हम बेल के लिए ट्रायल कोर्ट में फ्रेश याचिका डालेंगे।

    ये भी पढ़ेंः 'जेल में मेरे ऊपर 2-2 सीसीटीवी लगे थे, PM मोदी रखते थे नजर', पार्षदों के साथ बैठक में CM केजरीवाल का बड़ा खुलासा